Thursday, December 12, 2024
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : पीएम आवास योजना अंतर्गत रिक्त संविदा पदों हेतु दावा आपत्ति...

                  कोरबा : पीएम आवास योजना अंतर्गत रिक्त संविदा पदों हेतु दावा आपत्ति मंगाए गए

                  कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत रिक्त संविदा पद जिला समन्वयक-01, सहायक अभियंता-01, सहायक प्रोग्रामर-01, लेखापाल-01 सहायक ग्रेड तीन- 01 तथा जनपद स्तर के विकासखण्ड समन्वयक-04 पद एवं तकनीकी सहायक-04 पद की पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची प्रकाशित कर 13 नवंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में समिति के परीक्षण/निराकरण उपरांत पुनः संशोधित दावा आपत्ति 09 दिसंबर शाम 05 बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से मंगाए गए हैं। दावा आपत्ति हेतु आवेदन का प्रारूप तथा संशोधित दावा आपत्ति का विस्तृत विवरण  जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।




                          Muritram Kashyap
                          Muritram Kashyap
                          (Bureau Chief, Korba)
                          RELATED ARTICLES
                          - Advertisment -

                                  Most Popular