कोरबा (BCC NEWS 24): एकीकृत बाल विकास परियोजना पाली के अांगनबाड़ी केन्द्र बिच्छीडुग्गू/केराकछार, समरमुड़ा/ परसदा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और समरमुड़ा/परसदा, धवईहापारा/नवापारा, उरांवपारा/माखनपुर, कन्हैयापारा/कर्रानवापारा में सहायिका भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे जिसकी जांच एवं परीक्षण उपरांत अनन्तिम मूल्यांकन पत्रक जारी कर दी गई है। मूल्यांकन पत्रक पर दावा आपत्तियां 29 जनवरी 2026 तक आमंत्रित की गई है। इच्छुक आवेदिकाएं कार्यालयीन दिवस पर प्रातः 10ः00 से 5ः30 बजे तक परियोजना कार्यालय में अपनी दावा आपत्तियां जमा कर सकती हैं। मूल्यांकन पत्रक परियोजना कार्यालय तथा नगर पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर देखे जा सकते है। इसके अतिरिक्त संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र में भी मूल्यांकन पत्रक उपलब्ध कराये गये है जिससे समस्त आवेदिकाओं तक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

(Bureau Chief, Korba)




