- वार्ड पार्षद व वार्डवासियों ने दी अपनी सहभागिता, तालाब की साफ-सफाई में किया सहयोग
कोरबा (BCC NEWS 24): स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा एन.एस.एस. व वार्ड पार्षद के सहयोग से वार्ड क्र. 43 दर्रीखार स्थित तालाब जलस्त्रोत में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड पार्षद श्री प्रेमचंद ज्वाला पाण्डेय तथा उनकी टीम व वार्ड के नागरिकों ने इस मौके पर अपनी सहभागिता देते हुए साफ-सफाई का कार्य किया तथा लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपनी सहभागिता दें तथा शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें।
यहॉं उल्लेखनीय है कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में विगत 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छता पखवाडे़ का आयोजन करते हुए विशेष साफ-सफाई कार्य, स्वच्छता संबंधी विविध कार्यक्रम, सफाई के प्रति जनजागरूकता, प्रचार प्रसार आदि के कार्य एक अभियान के रूप में संचालित किए जा रहे हैं। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा एन.एस.एस. व वार्ड पार्षद के सहयोग से वार्ड क्र. 43 दर्रीखार स्थित तालाब जलस्त्रोत में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड पार्षद श्री प्रेमचंद ज्वाला पाण्डेय तथा उनकी टीम व वार्ड के नागरिकों ने इस मौके पर अपनी सहभागिता देते हुए साफ-सफाई का कार्य किया तथा लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपनी सहभागिता दें तथा शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें। इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रेमचंद ज्वाला पाण्डेय के साथ बिजेश्वरी, निधि कश्यप, काजल कश्यप, फुलेश्वरी यादव, करूणा कश्यप, रामकुमारी, खुशबू केंवट, सतरूपा जायसवाल, जमुना जायसवाल, बीना जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, संतोष कुमार, कृष्णा साहू, अनिल ठाकुर, दिलेश्वर कश्यप के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकगण व वार्ड के नागरिकों ने सफाई कार्यो में अपनी सहभागिता देते हुए तालाब की साफ-सफाई की।
कबाड़ सामग्री से उपयोगी वस्तु बनाकर किया डिस्प्ले
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि नगर पालिक कोरबा द्वारा अपनी कर्मशाला की पुरानी स्क्रेप सामग्री यथा गाडियों के पुराने टायर, ट्यूब, सीट, एंगल, टिन आदि सामग्रियों से उपयोगी वस्तु का निर्माण किया गया। विवेकानंद उद्यान अप्पू गार्डन में सहायक अभियंता श्री विपिन मिश्रा की देखरेख में इन स्क्रेप सामग्री से निर्मित मिकी माउस, चेयर, डायनिंग टेबल, हैंगिंग फ्लावर पॉट, गमलें सहित अन्य उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कराकर गार्डन में उनका सार्वजनिक रूप से डिस्प्ले किया गया।
(Bureau Chief, Korba)