Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: स्वच्छता ही सेवा, सफाई कामगारों को दिया गया सुरक्षा उपकरणों के...

              कोरबा: स्वच्छता ही सेवा, सफाई कामगारों को दिया गया सुरक्षा उपकरणों के प्रशिक्षण…

              • स्वच्छता के साथ कर्मचारियों की सुरक्षा भी आवश्यक, सफाई कर्मचारियों को सिखाये गए सुरक्षा के उपाय

              कोरबा (BCC NEWS 24): स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का नगर निगम कोरबा आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया जिसमें वर्ल्ड विजन इंडिया से आए हुए पदाधिकारी श्रीमती निधि सेन के द्वारा सफाई मित्रों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपकरण के उपयोग किए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया जिसमें समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। दिनांक 20 सितंबर 2023 को वार्ड क्रमांक 21 स्थान सियान सदन मे विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया जाना है, जिसमें सफाई मित्रों स्वच्छता दीदीयों एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना है दिनांक 21 सितंबर 2023 को इंदिरा स्टेडियम में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा उसके बाद बांकीमोगरा में भी अभियान चलाया जाएगा एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में भी उनको अवगत कराया जाएगा  आज के इस कार्यक्रम में कुल 56 सफाई मित्रों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। इसके साथ ही साथ सफाई मित्रों को वीडियो के माध्यम से इससे होने वाली लाभ एवं हानि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सफाई के कीट उपकरण के प्रयोग करने के तरीके भी बतलाया गया।

              प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम कोरबा के अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री सुनील कुमार वर्मा,  स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री गौरव सिंह,  श्री धनमोहन रात्रे, सभी जोन के स्वच्छता निरीक्षक, सफाई ठेकेदार व उनके कर्मचारी भी उपस्थित थे




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular