Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: गवर्नमेंट स्कूल में निकला कोबरा सांप, मचा हडकंप... सर्प मित्र ने...

कोरबा: गवर्नमेंट स्कूल में निकला कोबरा सांप, मचा हडकंप… सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया

कोरबा: गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नकटीखार के शाला परिसर में कोबरा सांप को देख शिक्षिकाओं ने छात्रों को दूर किया। इसके बाद वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसर में निकले सांप को रेस्क्यू किया।

उन्होंने सांप को कोबरा प्रजाति का बताया। रेस्क्यू कर सर्प मित्र ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा। सर्प मित्र सारथी ने कहा कि आबादी क्षेत्र में सांप दिखने पर उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएं। लोग उसकी जद में नहीं आए इसके लिए समय रहते आसपास मौजूद लोगों को सतर्क कर दें। सूचना पर सर्प मित्र पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देती है। खाद्य श्रृंखला को नियंत्रित कर धरती पर सांप का होना भी जरूरी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular