कोरबा (BCC NEWS 24): कटघोरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जुराली में ग्रामीणों के गतिरोध के कारण बिलासपुर-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 का निर्माण कार्य रुका हुआ है। इस गतिरोध को देखते हुए ग्रामीणों के उचित मुआवजा का निराकरण किए जाने हेतु जुराली ग्राम में भूमि की अवैध खरीदी बिक्री रजिस्ट्री, नामांतरण, बंटवारा कार्य पर प्रतिबंधित लगाया गया है। जुराली में कुल 80 कृषक प्रभावित हुए हैं जिनकी जमीन को राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया गया है। धारा 3(।) के तहत 18 सितंबर 2018 को प्रकाशन कराया गया है। इसके पूर्व कार्यालयीन पत्र क्रमांक 4163- 64, दिनांक 09 मार्च 2018 के द्वारा प्रभावित ग्राम में खरीदी बिक्री रजिस्ट्री, नामांतरण, बंटवारा प्रतिबंधित किया गया था।
प्रतिबंध लगाने के उपरांत ग्राम जुराली के प्रकरण में अवॉर्ड पारित होने की तिथि तक हुए खरीदी,बिक्री ,रजिस्ट्री, नामांतरण, बंटवारा की तथ्यात्मक जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उक्त अवधि में पदस्थ रहे सक्षम अधिकारी भू अर्जन कटघोरा एवं उप पंजीयक कटघोरा, तहसीलदार कटघोरा/पोड़ी उपरोड़ा, संबंधित राजस्व निरीक्षक, पटवारी से मंगाई गई है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त जानकारी नाम एवं पदनाम सहित तत्काल जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जुराली गाँव के प्रभावित 80 कृषको के अंतर्गत जमीन की खरीदी, बिक्री, रजिस्ट्री, नामांतरण नियम विरुद्ध पाए जाने पर सम्बन्धितों पर कार्यवाही की जाएगी
(Bureau Chief, Korba)