Thursday, September 18, 2025

कोरबा: कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिको की शिकायतें, कुल 120 आवेदन हुए प्राप्त

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आम नागरिको की समस्याओं को सुना। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को सम्बंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समय-सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए हैं। जन दर्शन में कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए।

कलेक्टर जनदर्शन में आज भूमि सीमांकन, पट्टा,खाता विभाजन, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन, वन अधिकार पत्र, प्रधानमंत्री आवास, राशनकार्ड, बिजली बिल, आदि के आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम बांधाखार निवासी निशा नायक ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया। अखरापाली के सुरेश केवट ने भूमि संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। चोटिया के सम्मान सिंह और श्यामदास ने बालको प्रबंधन द्वारा अनुचित श्रम व्यवहार पर कार्यवाही करने की मांग की। ग्राम पथरी के चेतराम कौशिक और विजय कौशिक ने नक्शा बटाकंन,की अर्जी लगाई। समारु सिंह ने ग्राम सिंदूरगढ़,पसान में मनरेगा से भूमि समतलीकरण और बकरी रोड निर्माण की मांग की। ज्ञानेन्द्र कुमार और राकेश कुमार के द्वारा वार्ड नंबर 44 नेहरूनगर में किए गए बेजा कब्जा की शिकायत की।

गेराव के सरपंच के द्वारा ग्राम बस्ती में नवीन पूर्व माध्यमिक शाला खोलने की मांग की गई। ग्राम पंचायत बनिया के सरपंच ने हाथियों के द्वारा की गई फसल नाश का मुआवजा ग्रामीणों को देने की मांग की। जवाहर लाल,रमेश कुमार एवं अन्य के द्वारा पटवारी पद पर अनुकंपा नियुक्ति होने पर उनका प्रशिक्षण कराए जाने की मांग की। रामपुर वार्ड नंबर 37 की निवासी सरिता दास ने विधवा पेंशन की अर्जी लगाई। तिलकेजा के रामलाल यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की शेष राशि भुगतान कराने की मांग की। कुदमुरा निवासी मुकेश उरांव ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने की मांग की। इसी तरह दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र लामपहाड़ की पहाड़ी कोरवा फ़गिनी बाई ने जनदर्शन में वन अधिकार पत्र प्रदाय करने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेशित कर निराकरण के निर्देश दिए हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    रायपुर : पक्का आशियाना मिलने से खिले चेहरे

                                    भवन अनुज्ञा और वय वंदन कार्ड सहित कई योजनाओं...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories