Friday, January 16, 2026

              KORBA : कलेक्टर ने ली जिले के राइस मिलर्स की बैठक, धान उठाव व मिलिंग व्यवस्था पर की चर्चा

              • धान परिवहन, मिलिंग एवं आपूर्ति व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश
              • लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई : कलेक्टर श्री दुदावत

              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राइस मिलर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, जिला खाद्य अधिकारी श्री घनश्याम कंवर सहित जिले के राइस मिलर्स उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य धान उठाव, मिलिंग सहित अन्य प्रक्रिया को शासन के निर्देशानुसार सुचारू, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संचालित करना रहा। कलेक्टर श्री दुदावत ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा निर्धारित समस्त प्रक्रियाओं का शत-प्रतिशत पालन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि धान उठाव से लेकर मिलिंग तक की पूरी व्यवस्था सुव्यवस्थित, समयबद्ध और पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि किसानों, शासन और मिलर्स सभी के हित सुरक्षित रह सकें।

              बैठक में कलेक्टर ने गाड़ियों की आवाजाही, लोडिंग, धान उठाव एवं मिलिंग से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समिति को निर्देशित किया कि धान परिवहन में लगी प्रत्येक गाड़ी के आगे एवं पीछे नंबर प्लेट की फोटो अनिवार्य रूप से ली जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना समाप्त हो सके। साथ ही अनावश्यक या लंबे समय तक गाड़ियों को रोके जाने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने “सतर्क एप” के माध्यम से प्राप्त होने वाले अलर्ट्स पर विशेष ध्यान देने को कहा और निर्देशित किया कि अनावश्यक अलर्ट न आएं, इसके लिए सभी प्रक्रियाओं का सही ढंग से पालन किया जाए। उन्होंने पीवी (फिजिकल वेरीफिकेशन) पर विशेष सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार के मिसमैच की स्थिति उत्पन्न न होने देने के निर्देश दिए। लोडिंग के संबंध में उन्होंने गाड़ियों की निर्धारित क्षमता के अनुरूप ही लोडिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कलेक्टर श्री दुदावत ने सभी राइस मिलर्स से समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने और शासन की मंशा के अनुरूप व्यवस्था को पारदर्शी, भरोसेमंद और समयबद्ध बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : सरायपाली में राइस मिल पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

                              भौतिक सत्यापन में 61,203 बोरा धान की कमी, उपलब्ध...

                              Related Articles

                              Popular Categories