- समय पर खाद्यान्न आबंटन एवं भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने दिए निर्देश
- ईकेवाईसी से छूटे सदस्यों का केवाईसी पूर्ण करने व संदिग्ध राशनकार्डधारियों का जांच करने के दिए निर्देश
- खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने वाले संचालको पर वसूली कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित
- बारदाना संग्रहण कार्य भी समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले में खाद्यान्न वितरण व भंडारण की सुचारू व्यवस्था हेतु खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में समय पर खाद्यान्न का आबंटन एवं दूरस्थ, पहुँचविहीन क्षेत्रो में खाद्यान्न के भंडारण में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस हेतु खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एसडीएम को अपने क्षेत्रों में पीडीएस के भंडारण व वितरण पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पात्रतानुसार पीडीएस का आबंटन की बात कही। साथ ही माह के अंतिम दिवस तक खाद्यानों का भंडारण पूर्ण कराने के लिए कहा जिससे आगामी माह के 01 तारिख से खाद्यान्न वितरण प्रारम्भ हो सके।
उन्होंने खाद्यान्न उठाव के 72 घण्टे के भीतर ट्रांसपोर्टर द्वारा पीडीएस का उचित मूल्य दुकानों में भंडारण सुनिश्चित कराने की बात कही। इस कार्य का एसडीएम को मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने राशनकार्ड धारी परिवारों के सदस्यों का ईकेवाईसी भी शीघ्रता से पूर्ण कराने अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही संदिग्ध राशनकार्डधारियों का जांचकर गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के उचित मूल्य दुकान से अधिक दूरी एवं पहुँचविहीन बसाहटों, पारा, मोहल्लों में खाद्यान्न पहुँचाकर हितग्राहियों को वितरित करने की बात कही। साथ ही खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने वाले पीडीएस संचालकों पर नियमित तौर पर वसूली सहित अन्य कार्यवाही करने निर्देशित किया। उन्होंने धान खरीफ के समय बारदानों की उपलब्धता हेतु पीडीएस बारदानों का संग्रहण कार्य भी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री तन्मय खन्ना, सभी एसडीएम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(Bureau Chief, Korba)