Thursday, January 29, 2026

            KORBA : कलेक्टर ने किया पाली महोत्सव आयोजन स्थल का निरीक्षण

            • अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
            • मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, दर्शक दीर्घा, पार्किंग व्यवस्था आदि को लेकर दिए दिशा-निर्देश

            कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज पाली के केराझरिया में 15 एवं 16 फरवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय पाली महोत्सव की तैयारियों के संबंध में स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित नोडल अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए समग्र तैयारी की समीक्षा की। कलेक्टर ने मंच एवं बैठक व्यवस्था हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग, वीआईपी बैठक व्यवस्था, विभागीय स्टॉल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच पर आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था तथा प्रवेश पास से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

            कलेक्टर ने संभावित वीआईपी आगमन की स्थिति में हेलीपैड की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने आपात स्थिति की तैयारी के लिए एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, एसडीएम श्री रोहित सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


                          Hot this week

                          KORBA : अटल स्मृति भवन’ बनेगा भाजपा संगठन की नई पहचान

                          सेवा, संगठन और संवाद का संगम— भाजपा जिला कोरबा...

                          Related Articles

                          Popular Categories