Monday, May 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: स्वीप अंतर्गत गतिविधियों के प्रतिभागियों को कलेक्टर ने किया पुरस्कृत

KORBA: स्वीप अंतर्गत गतिविधियों के प्रतिभागियों को कलेक्टर ने किया पुरस्कृत

  • मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी हुए सम्मानित

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले में स्वीप की गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अदिति जांगड़े, धनेश्वरी राजवाड़े, सुषमा बंजारे, अंशु, मीनू सिदार द्वारा तैयार किए गए आकर्षक पोस्टर को पुरस्कृत किया गया।

मतदाता जागरूकता रैली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी रजक व द्वितीय प्रिया रजक, मानव श्रृंखला प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा पटेल, गरिमा व उजाला, द्वितीय आस्था कुमारी, लक्ष्मी चौहान व कलशी, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में प्रथम विवेक पाटनवार भूमिका कंवर, पीयूष मझवार, लोकेश पटेल, लक्ष्मी पटेल, द्वितीय किशन यादव वर्षा पटेल, गणेश कुमार, लकेश्वरी दिवाकर व इंदुप्रभा, रंगोली प्रतियोगिता में सोनिया मंझवार, सुनीता यादव मिष्ठी पटेल, रीना रजक, मुस्कान, मनीषा जायसवाल व नीलम प्रथम, रागिनी कोशले, कृन्या महंत, अंशिका साहू, सुरभि पटेल, मंदाकिनी व तुषार साहू, जया निषाद द्वितीय, चित्रकला/पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता प्रथम साक्षी रात्रे, भागवत राजवाड़े, विभुती कुंभकार, योगेन्द्र यादव, अंकिता थवाईत, आरती मंझवार, रोशनी दिवाकर, सुहानी महंत, अस्वनी कुमारी, सुधा कश्यप, द्वितीय प्रिया बंजारे कुसमिता यादव, प्रांजल पटेल, कपिल साहू, सूरज, सोनिया, प्रीति कंवर, चेतन साहू, अंजली कुमारी सुरभि पटेल, वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम तृप्ति रात्रे, साहीन बेगम, नेहा कंवर, संजना, अखिल दास, द्वितीय मुस्कान, द्रौपती धनवार, मानषी वैष्णव, नीलेश, भूमिका, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम भूमिका, कृतिका, सौम्या, ओमी, प्राची, हर्ष, नितिन, रिषु, शिवांगी, अक्षापरवीन, ओजस्वीन वस्त्रकार, प्रबलीन, अदिति, द्वितीय करूणा साहू, प्रियंका, खुशी पटेल, वांशिका, तान्या बघेल, एकता राठौर, साक्षी, अर्पिता, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया राजवाड़े, ओजस्वनी वस्त्रकार, सोनिया पटेल, लवली सोनी, द्वितीयराहूल राजवाड़े, यश महंत, सत्रुपा कुर्रे माहनीश को पुरस्कृत किया गया।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular