Sunday, January 5, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : कलेक्टर ने बाल गृह में बच्चों के साथ बाँटी नववर्ष...

              KORBA : कलेक्टर ने बाल गृह में बच्चों के साथ बाँटी नववर्ष की खुशियाँ

              • बाल गृह में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया नववर्ष और मिठाई के साथ बांटे, उपहार

              कोरबा (BCC NEWS 24): बालगृह में रहने वाले बच्चों की खुशियां तब दुगनी हो गई जब जिले के कलेक्टर श्री अजीत वसंत उनके बीच नववर्ष 2025 के पहले दिन खुशियां बांटने पहुँचे। बाल गृह में उन्होंने न सिर्फ बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की, अपितु बालको को कपड़े और मिठाई देकर नववर्ष की बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों का मागदर्शन भी किया और बताया कि आप अपना मन पढ़ाई में लगाकर कैसे देश के लिए अच्छा नागरिक बन सकते हैं। कलेक्टर श्री वसंत ने शासन द्वारा 12वीं कक्षा के बाद अध्ययन के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। बाल गृह के बच्चों ने हाल ही में किये ओडिशा के पूरी और कोणार्क अध्ययन प्रवास के अनुभव को कलेक्टर के साथ साझा किया।

              कलेक्टर श्री वसंत ने बाल गृह बालक में निवासरत सभी बच्चों से बातचीत की और उनकी रूचि को भी जाना। कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला बालक कल्याण एवं संरक्षण समिति श्री वसंत द्वारा किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के अनुक्रम में मिशन वात्सल्य एकीकृत बाल संरक्षण योजना महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्था बाल गृह (बालक) का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली गई। उपरोक्त बाल गृह (बालक) संस्था भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री दया दास महंत, संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख श्री रवि सिंह, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख सुश्री दीपमाला सिंह, स्रोत संस्था संचालक श्री डिक्सन मसीह, बाल देखरेख संस्थाओं के अधीक्षक व अधिकारी कर्मचारी सहित बच्चे उपस्थित रहे।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular