Thursday, February 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : घंटाघर परिसर में मुस्कुरा रहे रंग बिरंगे फूल, फेंसिंग कर...

KORBA : घंटाघर परिसर में मुस्कुरा रहे रंग बिरंगे फूल, फेंसिंग कर परिसर को किया गया सुरक्षित

  • अव्यवस्थित हो रहे घंटाघर परिसर को किया जा रहा व्यवस्थित, मिल रहा नया लुक

कोरबा (BCC NEWS 24): शहर के प्रमुख स्थल घंटाघर परिसर में अब रंगबिरंगे फूल अपनी मुस्कुराहट बिखेर रहे हैं, अव्यवस्थित हो रहा उक्त परिसर अब व्यवस्थित होने की ओर अग्रसर हो चुका है, विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों से युक्त घंटाघर परिसर की सुरक्षा हेतु लोहे की जाली से फेंसिंग की जा चुकी है ताकि पेड़-पौधों एवं परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्वच्छ कोरबा-सुंदर कोरबा-अतिक्रमण मुक्त कोरबा की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में जहॉं एक ओर शहर की सड़कों के फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने की ठोस कार्यवाही निगम द्वारा की जा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर की स्वच्छता साफ-सफाई व सौदंर्यीकरण की दिशा में लगातार कार्यो को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। एक ओर जहॉं लघु उद्यानिकी एवं फूलदार पेड़-पौधों का रोपण कर चौक-चौराहों, सड़कों, डिवाईडरों व फुटपाथ को संवारा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्वच्छता व साफ-सफाई, पर्यावरण व जल संरक्षण आदि के स्लोगन का दीवाल लेखन कर आमजन तक सकारात्मक संदेशों का प्रेषण करने के साथ ही सौदंर्यीकरण को भी आयाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अव्यवस्थित हो रहे शहर के प्रमुख स्थल घंटाघर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों का रोपण निगम द्वारा किया गया है, परिणाम स्वरूप अब उक्त परिसर में रंगबिरंगे फूल खिलते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, जो बरबस ही लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं। आयुक्त श्री पाण्डेय के निर्देश पर मजबूत लोहे की जाली से घंटाघर परिसर की फेसिंग भी की गई है, ताकि फूलदार  पेढ़-पौधों व परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ओपन थियेटर के सामने फुटपाथ से हटा बेजा कब्जा

ओपन थियेटर के सामने स्थित फुटपाथ एवं घंटाघर काम्पलेक्स के चारों ओर सड़क के किनारे मोबाईल एसिसरीज बेचने वाले व अन्य लोगों द्वारा  अनाधिकृत रूप से दुकान, ठेले लगा लिए गए थे, जिससे फुटपाथ पर अवैध कब्जा हो गया था, आमनागरिकों को आवागमन में परेशानियॉं होती थी। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण दस्ते के द्वारा इन दुकानों, ठेलों को हटाकर फुटपाथ व सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया है

स्मृति उद्यान पार्किंग एरिया से हटा अतिक्रमण

घंटाघर निहारिका मुख्य मार्ग पर स्थित निगम के स्मृति उद्यान के सामने पार्किंग स्थल पर काफी मात्रा में फल-सब्जी, चाट आदि के ठेले लगाकर पार्किंग स्थल में अतिक्रमण कर लिया गया था, जिससे आमजन को वाहनों की पार्किंग करने में काफी परेशानी होती थी, सड़क पर अनावश्यक भीडभाड़ व आवागमन में अवरोध उपस्थित होता था, दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती थी, निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा उक्त पार्किंग स्थल को भी अतिक्रमण से मुक्त किया जा चुका है




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular