कोरबा (BCC NEWS 24): बुधवारी बाजार स्थित गणेश साईं मंदिर में महाराष्ट्र मंडल कोरबा के तत्वावधान में चल रहे गणेशोत्सव में महाआरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वाणिज्य , उद्योग व श्रम मंत्री माननीय श्री लखन लाल देवांगन जी थे । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की महाराष्ट्रीयन समाज के इस आस्था केंद्र गजानन साईं मंदिर में मैं अनेकों बार आया हूं । महाराष्ट्रीयन समाज की ऊर्जा नागरिक कोरबा और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण सहभागिता की आपने सराहना करते हुए कहा कि सज्जन , मृदु भाषी और शिक्षित लोगों का यह समाज है । इस अवसर पर आपने सामुदायिक भवन में आंतरिक बिजली फिटिंग और महिला – पुरुष शौचालय निर्माण हेतु 5 लाख राशि की घोषणा की । समाज की मांग पर आपने आश्वासन दिया कि अगले सत्र में विधायक निधि से बड़े कार्यो हेतु 25 लाख राशि की स्वीकृति भी होगी ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाराष्ट्र मंडल कोरबा के अध्यक्ष श्री हेमन्त माहुलीकर ने स्वागत उद्बोधन में सन् 1962 से महाराष्ट्र मंडल द्वारा मनाये जा रहे गणेशोत्सव का संक्षिप्त में इतिहास बताया । पूर्वजों द्वारा स्थापित इस गजानन साईं मंदिर में सामाजिक कार्यों हेतु कुछ निर्माण कार्य की आवश्यकता आपने मंत्री महोदय के सम्मुख रखी । जिसे मंत्री जी ने पूर्ण करने का आश्वासन दिया । समाज के संरक्षक श्री सुधीर रेगे एवं वरिष्ठ सदस्य श्री मनीष साठे जी एम एनटीपीसी के मार्गदर्शन में श्रीफल, उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह देकर माननीय मंत्री जी को सम्मानित किया गया । इस दौरान मंच पर गणेश सेवा समाज के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पागे , महाराष्ट्र भगिनी मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना जोशी एवं मराठा समाज के जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र वाकडे भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर भजन यामिनी का भी आयोजन किया गया था । सौ स्वाती रेगे ,श्री हेमन्त माहुलीकर ,श्री ज्ञानेश तिलवणकर ,श्री चिंतन ओत्तलवार ,सौ श्वेता ओत्तलवार ,कु अक्षदा पाठक , कु आस्था पाठक , सौ योगिता पाठक , सौ सुषमा तारेकर , कु काव्या ओत्तलवार की भजन प्रस्तुतियों को उपस्थित दर्शकों ने सराहा । इस अवसर पर श्री आलोक दिवाटे ,श्री अनिल तारेकर ,श्रीमती प्राची जाखड़ी , श्री आकाश फडतरे , श्री आशीष कदम , श्री अंकित पाठक, श्री गणेश राठौर , श्रीमती नेहा नायक आदि का सक्रिय सहयोग रहा । मंचीय कार्यक्रम एवं भजन यामिनी का सफल संचालन श्री चिंतन ओत्तलवार ने किया । महाआरती के दौरान बालको , कोरबा पश्चिम , एनटीपीसी , कोरबा पूर्व एस ई सी एल के महाराष्ट्रीयन एवं मराठा समाज के बंधु भगिनी उपस्थित थे ।
(Bureau Chief, Korba)