Tuesday, July 1, 2025

KORBA : अपशिष्ट प्रबंधन व साफ-सफाई का जायजा लेने एस.एल.आर.एम. सेंटर व सी. एण्ड डी. वेस्ट प्लांट पहुंचे आयुक्त

  • स्वच्छ सर्वेक्षण एवं जी.एफ.सी. के मानकों के अनुरूप व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने प्रातः भ्रमण के दौरान साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन व व्यवस्थाओं का जायजा लेने एस.एल.आर.एम.सेंटर, सी.एण्ड डी.वेस्ट प्लांट व शहर के विभिन्न स्थलों पर पहुंचे। उन्होने सेंटरों का सघन रूप से निरीक्षण किया, कचरा प्रबंधन कार्यो व सेंटर की व्यवस्थाओं को देखा तथा निगम के सभी सेंटरों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 व गारवेज फ्री सिटी के मानकों के अनुरूप व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने, सेंटरों की साफ-सफाई व ब्यूटीफिकेशन तथा कचरा प्रबंधन से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को त्रुटिरहित रूप से संपादित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

यहॉं उल्लेखनीय है कि अपनी चिरपरिचित कार्यशैली के अनुरूप निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय लगभग प्रतिदिन अधिकारियों की टीम के साथ सुबह-सुबह शहर का दौरा कर नगर की स्वच्छता,  साफ-सफाई कार्यो, प्रगतिरत निर्माण कार्यो सहित निगम से जुड़ी शहर की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने का भगीरथ प्रयास कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी नजर आने लगे हैं। इसी कड़ी में आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों की टीम के साथ कोसाबाड़ी जोन, रविशंकर नगर जोन व टी.पी.नगर जोन के विभिन्न स्थलों का दौरा कर साफ-सफाई कार्यो, प्रगतिरत निर्माण व विकास कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय मिनीमाता कालेज के पीछे स्थित निगम के एस.एल.आर.एम. सेंटर तथा आरामशीन स्थित एस.एल.आर.एम.सेंटर पहुंचे, उन्होने सेंटरों का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं का जायजा लिया व कचरा प्रबंधन से जुडे़ विविध कार्यो को देखा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम के सभी एस.एल.आर.एम.सेंटरों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं गारवेज फ्री सिटी के निर्धारित मानकों के अनुरूप समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं, सेंटरों की स्वच्छता व वहॉं के ब्यूटीफिकेशन के साथ-साथ अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े सभी कार्यो पर विशेष फोकस करें।

मुड़ापार बाजार व सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण

आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय मुड़ापार बाजार पहुंचे, उन्होने बाजार के नवीन कंस्ट्रक्शन के कार्यो का निरीक्षण किया तथा किए जा रहे कार्यो का कार्य के स्टिमेट के साथ मिलान करने के साथ ही स्टेविलिटी टेस्ट कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने वहॉं की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, व्यवस्थाओं को देखा तथा व्यवस्थाओं की दुरूस्तगी व नियमित साफ-सफाई हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय मुड़ापार स्थित सार्वजनिक शौचालय, पम्प हाउस स्थित सार्वजनिक शौचालय तथा स्टेडियम के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया, वहॉं पर निगम द्वारा कराए जा रहे मरम्मत कार्यो की कार्यप्रगति का अवलोकन किया तथा तीन दिवस के अंदर कार्य को पूरा करते हुए शौचालय की समस्त व्यवस्थाओं के चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए

सी.एण्ड डी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण

यहॉं उल्लेखनीय है कि आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर निगम द्वारा शहर से उत्सर्जित सी.एण्ड डी.वेस्ट के समुचित समापन व प्रबंधन हेतु टी.पी. नगर जोन अंतर्गत सी.एण्ड डी.वेस्ट प्लांट स्थापित कराया गया है, जहॉं पर शहर से एकत्रित सी.एण्ड डी.वेस्ट का उचित प्रबंधन व समापन किया जाता है, आयुक्त श्री पाण्डेय ने सी.एण्ड डी.वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया, वेस्ट प्रबंधन की कार्यप्रक्रिया को देखा तथा प्लांट संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशा अधिकारियों को दिए।

मुख्य मार्गो से प्रातः 08 बजे के पूर्व कचरे का उठाव कराएं

भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने कोसाबाडी जोन, पं.रविशंकर शुक्ल जोन व टी.पी.नगर जोन के विभिन्न स्थानों, मुख्य मार्गो, आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों के साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मार्गो से प्रातः 08 बजे से पूर्व अनिवार्य रूप से कचरे का उठाव सुनिश्चित कराएं, यदि इसमें ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार की कोताही की जाती है तो अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी। आयुक्त श्री पाण्डेय ने जोन कमिश्नरों व स्वच्छता विभाग के  अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे साफ-सफाई कार्यो पर सतर्क नजर रखें तथा स्वच्छता कार्यो की लगातार मानीटरिंग करें। उन्होने कहा कि निगम में उपलब्ध समस्त आवश्यक  संसाधनों का सफाई कार्यो में उपयोग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई कार्य किए जाएं।

निर्माणकर्ता निर्माण स्थलों पर अनिवार्य रूप से ग्रीन नेट लगाएं

आयुक्त श्री पाण्डेय ने निर्माणकर्ताओं, आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि उनके द्वारा किए जाने वाले निर्माण, भवन निर्माण आदि के दौरान निर्माण स्थलों पर अनिवार्य रूप से ग्रीन नेट लगाएं, नियमों में इसका प्रावधान है, साथ ही ग्रीन नेट न लगाने पर अर्थदण्ड का प्रावधान भी नियमों में किया गया है, अतः नियमों का पालन करते हुए ग्रीन नेट अवश्य लगाएं। उन्होने कहा है कि निर्माण के दौरान उत्सर्जित होने वाले सी.एण्ड डी.वेस्ट के उचित प्रबंधन हेतु निगम के संबंधित जोन कमिश्नरों जोन इंजीनियरों से संपर्क कर सी.एण्ड डी.वेस्ट को निगम के सी.एण्ड डी.प्लांट में दें इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जोन कमिश्नर्स भूषण उरांव, ए.क.ेशुक्ला, एन.के.नाथ, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, सुनील टांडे, गोयल सिंह विमल, आकाश अग्रवाल, किरण साहू, सोमनाथ डेहरे, अभय मिंज, स्वच्छता निरीक्षक सचिन्द्र थवाईत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img