Tuesday, July 1, 2025

KORBA : सुमेधा, सेमीपाली, कुमगरी पहुंचे आयुक्त, स्वच्छता अभियान व प्रगतिरत निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

  • पहली बार कोई निगम आयुक्त, इन सुदूर बस्तियों में पहुंचकर वहॉं की समस्याओं से हुए रूबरू
  • स्वच्छता महाअभियान के अंतर्गत आज सुमेधा, सेमीपाली, कुमगरी, इंदिरा नगर सहित इमलीडुग्गू कोरबा में संचालित हुई मेगा स्वच्छता ड्राईव

कोरबा (BCC NEWS 24): आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने आज प्रातः दर्री जोनांतर्गत सुंदूर स्थित बस्तियों कुमगरी, सुमेधा, सेमीपाली, इंदिरा नगर आदि में दस्तक दी, निगम कार्यकाल में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई निगम आयुक्त इन सुदूर बस्तियों में पहुंचकर वहॉं की समस्याओं से रूबरू हुए हैं। आयुक्त श्री पाण्डेय ने बस्तियों का पैदल भ्रमण कर स्वच्छता महाअभियान के अंतर्गत संचालित मेगा स्वच्छता ड्राईव के दौरान किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने वहॉं पर निर्माणाधीन व प्रगतिरत निर्माण कार्य का जायजा लिया, साथ ही नाली कलवर्ट निर्माण व विद्युत विस्तार हेतु विद्युत खंभे स्थापित कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन व निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में निगम क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वच्छता महाअभियान के अंतर्गत आज दर्री जोन के सुमेधा वार्ड एवं कोरबा जोन के इमलीडुग्गू वार्ड में मेगा स्वच्छता ड्राईव का संचालन कर एक अभियान के रूप में वृहद स्तर पर साफ-सफाई के कार्य कराए गए। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा व अधिकारियों की टीम के साथ सुमेधा, सेमीपाली, कुमगरी, इंदिरानगर जमनीपाली आदि बस्तियों का भ्रमण कर साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि जिन वार्ड व बस्तियों में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित हो रही है, वहॉं की सम्पूर्ण रूप सफाई, कचरे का त्वरित उठाव व परिवहन का कार्य करते हुए वार्ड व बस्तियों को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में पूरी सजगता के साथ कार्यवाही संपादित करवाएं। आयुक्त श्री पाण्डेय ने इन बस्तियों के रहवासियों से चर्चा की, उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नागरिकों से पूछा-प्रतिदिन कचरा संग्रहण होता है या नहीं

बस्तियों में भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने बस्तीवासियों से पूछा कि उनके घरों से कचरा लेने के लिए निगम का सफाई रिक्शा समय पर उनकी गली व घर में पहुंचता है या नहीं, घरों से प्रतिदिन कचरे का संग्रहण किया जाता है या नहीं, जिस पर बस्तीवासियों ने बताया कि निगम का सफाई रिक्शा प्रतिदिन नियत समय पर उनके घर, गली में आता है तथा घरों से कचरे को संग्रहित करके ले जाता है। आयुक्त श्री पाण्डेय ने बस्तियों में अपशिष्ट संग्रहण का कार्य कर रही स्वच्छता दीदियों से भी चर्चा की तथा उन्हें घरों से सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक संग्रहित करने  के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि बस्ती का कोई भी घर न छुटे, प्रत्येक घर से अनिवार्य रूप से कचरे का संग्रहण किया जाएं

एस.एल.आर.एम.सेंटर का निरीक्षण

आयुक्त श्री पाण्डेय जमनीपाली क्षेत्र में निगम द्वारा संचालित एस.एल.आर.एम.सेंटर पहुंचे, उन्होने सेंटर का सघन रूप से निरीक्षण करते हुए वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा, सेंटर में कार्यरत सुपरवाईजर व अन्य कर्मचारियों से चर्चा की एवं सेंटर की सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने, निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप अपशिष्ट का प्रबंधन सुनिश्चित करने, सेंटर की साफ-सफाई, उद्यानिकी, फूलदार पौधों के रोपण के साथ-साथ सेंटर का आवश्यक सौंदर्यीकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा को निर्देशित किया कि एस.एल.आर.एम.सेंटर में कार्यरत महिलाओं को उद्यानिकी की आर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिलवाए ताकि वे इस दिशा में वैज्ञानिक ढंग से कार्य कर सके एवं उनकी आय में वृद्धि हो।

प्रगतिरत निर्माण कार्य का निरीक्षण

दर्री जोन के अंतर्गत आने वाली सेमीपाली बस्ती में जिला खनिज न्यास मद से प्राथमिक शाला भवन का नवनिर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर प्रगतिरत कार्य का निरीक्षण किया, उन्होने कार्य में आवश्यक गति लाकर समयसीमा में कार्य को पूरा करने एवं कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने स्कूल भवन व परिसर का बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराए जाने के संबंध में त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।  आयुक्त श्री पाण्डेय ने सुमेधा बस्ती में पानी की समुचित निकासी हेतु नाली व कलवर्ट निर्माण तथा इंदिरा नगर में विद्युत विस्तार हेतु विद्युत ख्ांभे स्थापित किए जाने की कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

निर्माणाधीन पी.एम.आवासगृहों का निरीक्षण

आयुक्त श्री पाण्डेय ने सुमेधा बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी.घटक अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा निर्मित कराए जा रहे आवासगृहों का निरीक्षण किया, उन्होने संबंधित हितग्राहियों से चर्चा की तथा योजना अंतर्गत उन्हें अभी तक प्राप्त राशि की जानकारी लेते हुए आवासगृहों के निर्माण कार्यो में गति लाकर कार्यो को पूरा किए जाने हेतु हितग्राहियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा के साथ ही उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता अजीत तिग्गा, तपन तिवारी, सहायक अभियंता यशवंत जोगी, अभय मिंज, अश्वनी दास, विनोद गोंड़, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक सचिन्द्र थवाईत, शैलेन्द्र नामदेव, पीआईयू धनमोहन, पंकज गभेल आदि ने स्वच्छता महाअभियान में  सहभागिता दी।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img