KORBA: छत्तीसगढ़ में जांच एजेंसी ED ने शुक्रवार को कई जिलों में छापेमार कार्रवाई की है। ED की टीम सुबह-सुबह कोरबा के कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल के DDM रोड स्थित आवास पर पहुंची और जांच शुरू की। मामला डीएमएफ फंड की अनियमियता से जुड़ा बताया जा रहा है।
दो इनोवा कार में ईडी की टीम के 9 सदस्य जेपी अग्रवाल के घर पहुंचे और दस्तावेजों की जांच शुरू की। डीडीएम रोड स्थित जेपी अग्रवाल के घर के बाहर पुलिस टीम तैनात है।
कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल के DDM रोड स्थित आवास पर ईडी ने मारा छापा।
जेपी अग्रवाल के करीबियों पर भी कस सकता है शिकंजा
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ईडी की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर टीम सीधे अंदर घुसी और पूछताछ शुरू की गई। जेपी अग्रवाल के नजदीकी भी ईडी की रडार पर हैं। उनसे भी संपर्क साधा जा रहा है।
दो इनोवा कार में ईडी की टीम के 9 सदस्य जेपी अग्रवाल के घर पहुंचे और दस्तावेजों की जांच शुरू की।
DMF फंड में अनियमितता को लेकर कार्रवाई का अंदेशा
कांग्रेस नेता के घर के बाहर तैनात पुलिस टीम ना तो किसी को अंदर आने दे रही है और न तो बाहर जाने दे रही है। बताया जा रहा है कि DMF फंड में अनियमितता को लेकर ये कार्रवाई हो सकती है। हालांकि पुख्ता तौर पर छापे की वजह सामने नहीं आई है।
(Bureau Chief, Korba)