Wednesday, October 8, 2025

कोरबा: कांग्रेस नेता का सिर फूटा, खेत विवाद को लेकर डंडे से हमला, अधिया में देने पर गाली-गलौज कर मारा

कोरबा: जिले में खेत विवाद को लेकर कांग्रेस नेता पर हमला हुआ है। सिरमिना गांव में 24 जून की सुबह अमृतलाल ताम्रकार (66 साल) अपने खेत की जुताई करने गए थे। तभी नवापारा के रहने वाले परदेशी राऊत ने अमृतलाल को रोक लिया।

उन्होंने खेत को जमालू राऊत को अधिया में देने का विरोध किया। इसके बाद परदेशी ने अमृतलाल को गालियां दीं और डंडे से उनके सिर और बाएं हाथ पर वार कर दिया। मामला पसान थाना क्षेत्र का है।

मौके पर मौजूद दीनदयाल रावत और अमृतलाल के पुत्र मुकेश ताम्रकार ने बीच-बचाव किया। हमले में अमृतलाल के सिर में गंभीर चोट आई। उनके हाथ की उंगली और कलाई में भी चोटें आईं।

अमृतलाल ताम्रकार के सिर से खून बह रहा था।

अमृतलाल ताम्रकार के सिर से खून बह रहा था।

जिला अस्पताल रेफर

घायल अमृतलाल ने कोरबी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार जोगी ने उन्हें पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दोनों गुटों में तनाव की स्थिति

पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। परदेशी राऊत ने भी पुलिस चौकी में मारपीट की शिकायत दी। पुलिस ने परदेशी राऊत के खिलाफ धारा 296, 351(3), 115(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद दोनों गुटों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories