कोरबा: जिले के पाली थाने में पदस्थ आरक्षक संजय दास की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे बालको थाने के आवासीय परिसर में रहते थे। अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और वे बेहोश होकर गिर पड़े। उनके परिजन उन्हें आनन-फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पाली थाने में पदस्थ आरक्षक संजय दास मूल रूप से रतनपुर के ग्राम छपोरा के रहने वाले हैं। इससे पहले वे यातायात विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कुछ दिन पहले ही उनका ट्रांसफर पाली थाने में हुआ था। शुक्रवार को बालको थाने के आवासीय परिसर स्थित उनके क्वार्टर में आरक्षक संजय दास बैठे हुए थे। तभी उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वे बेहोश होकर गिर पड़े। उनकी पत्नी ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग वहां दौड़े हुए आए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
सभी लोग मिलकर आरक्षक को तत्काल बालको के विभागीय अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम छपोरा में किया जाएगा।
आरक्षक संजय दास अपने 5 और 2 साल के बच्चे व पत्नी को अपने पीछे छोड़ गए हैं। बालको थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने बताया कि संजय पिछले 9 सालों से पुलिस सेवा में थे, उनके जाने से विभाग में शोक की लहर है। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी।