Thursday, September 4, 2025

KORBA : तिलकेजा में उपभोक्ता जागरूकता शिविर संपन्न

कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर के निर्देशानुसार शनिवार 30 अगस्त को जिला उपभोक्ता आयोग कोरबा द्वारा ग्राम तिलकेजा के पंचायत भवन में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रंजना दत्ता, सदस्यगण सुश्री ममता दास एवं श्री पंकज कुमार देवड़ा द्वारा उपभोक्ता कानून की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को प्रदान कर ई हियरिंग एवं ई-फाइलिंग के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि अब आमजन को उपभोक्ता कानून का लाभ प्राप्त करने के लिए जिला आयोग की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और आप घर बैठे ही की जागृति पोर्टल के द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आज उत्पाद और सेवाओं से जुड़ा प्रत्येक मुद्दा जिसमें उपभोक्ता को किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है वह उपभोक्ता कानून के अंतर्गत आता है। ऐसी स्थिति में आम उपभोक्ता बीमा, फसल बीमा, बैंकिंग सुविधा, ऑनलाईन फ्राड के बारे में जानकारी दी, कोचिंग संस्थान एवं निर्माण कार्य एजेंसियों के विरुद्ध आयोग के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता के रूप में अधिवक्तागण श्रीमती अरूणा श्रीवास्तव, सुमन साहू, एवं श्री श्रीनिवास द्वारा उपभोक्ता अधिकार पर अपना वक्तव्य दिया गया।  इस अवसर पर सरपंच श्रीमती तेरस बाई कंवर, विधायक प्रतिनिधि देवमूरत कंवर, राम मनोहर सोनी अधिवक्ता, पंच जमुना बाई, किशन साव, पूर्व उपसरपंच अशोक पाण्डेय, मनी हलवाई रेंजर फारेस्ट, नरोत्तम धीवर एवं ग्रामीण जन तथा जिला उपभोक्ता आयोग के कर्मचारीगण रामनारायण पटेल, मनीराम श्रीवास, राजेश्वर राव इंग्ले, संजय कुमार शर्मा उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : दिव्यांग खिलाड़ियों ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

                                    महासमुंद के पैरा एथलीट्स की चमक, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते...

                                    रायपुर : छत्तीसगढ़ जीरो पावर कट स्टेट से अब मुफ्त बिजली की ओर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

                                    मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में संयुक्त पावर कंपनीज मुख्यालय...

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम बोड़ालता में बदला गया ट्रांसफार्मर

                                    पुनः बहाल हुई विद्युत आपूर्ति,  ग्रामीणों ने जताया मुख्यमंत्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories