Wednesday, October 22, 2025

कोरबा: अवैघ परिवहन पर की जा रही है लगातार कार्यवाही…

कोरबा (BCC NEWS 24): खनिज विभाग कोरबा द्वारा गठित संयुक्त जॉच दल एवं टास्क फोर्स के माध्यम से जिले अन्तर्गत मुख्य खनिजों के साथ-साथ गौण खनिज रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण में कार्यवाही करते हुये विगत वर्ष 2022-2023 में कुल 259 प्रकरण दर्ज कर आरोपित अर्थदण्ड की राशि 49,99,385.00 रूपये शासन के राजस्व शीर्ष में जमा कराया गया है, साथ ही माह मार्च 2023 में खनिज – रेत परिवहन में विभाग द्वारा कोरबा जिलार्न्तगत नगरीय निकाय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों भ्रमण कर ग्राम उरगा, रिद्धी चौक, सीतामणी, बरहमपुर, राताखार, बुधवारी चौक, केवरा, रजगामार, इंडस्ट्रीयल एरिया, रलिया, कुदुरमाल, लखनपुर, भटोरा, कटबितला, बरीडीह आदि क्षेत्रों से कुल 22 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि 2,39,137.00 रूपये एवं माह अप्रैल 2023 में खनिज – रेत परिवहन में विभाग द्वारा कोरबा जिलार्न्तगत नगरीय निकाय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों भ्रमण कर ग्राम बगदर, फरसवानी, बरबसपुर, सरगबुंदिया, दादर, डिगापुर, उरगा, कुकरीचोली, रिस्दी, कसरेंगा, तरदा, रविशंकर नगर कोरबा, चांदनी चौक बाकीमोगरा कटघोरा आदि क्षेत्रों से कुल 30 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि 330773.00 रूपये खनि राजस्व मद में अर्थदण्ड जमा करवाया गया है। खनिज विभाग अवैध उत्खनन संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाती है। नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर खनिज अमलों की तैनाती कर नियमित एवं प्रभावी कार्यवाही विभाग द्वारा खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में सुनी आम जनता की समस्याएं

                                    आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories