कोरबा: जिले में PWD के SDO सतीश चंद पांडेय को ठेकेदार के अधीनस्थ राजू नारियलवाला ने जान से मारने की कोशिश की। कमरे में खुद को बंद करके अधिकारी ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। शुक्रवार को अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सतीश चंद पांडेय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्रमांक- 1 कटघोरा में पदस्थ हैं। कटघोरा कोर्ट परिसर में PWD के माध्यम से सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। इसकी जांच के लिए 13 सितंबर को SDO सतीश चंद पांडेय पहुंचे थे। इस रोड का निर्माण ठेकेदार मेसर्स बीआर कन्स्ट्रक्शन डी वर्ग ठेकेदार ग्राम चिताघुटरी रजकम्मा ने किया है।
14 सितंबर को आरोपी अधिकारी सतीश चंद पांडेय को मारने के लिए शासकीय रेस्ट हाउस परिसर कटघोरा में घुस आया था।
निर्माण कार्य में सुधार करवाने से नाराज था आरोपी
SDO ने गुणवत्ताहीन काम को देखकर ठेकेदार प्रतिनिधि राजू नारियलवाला को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद रोड की मरम्मत भी कराई गई थी। इसी बात से ठेकेदार प्रतिनिधि राजू SDO सतीश चंद से नाराज था। 14 सितंबर को वो उनके शासकीय रेस्ट हाउस परिसर कटघोरा में घुस आया। उस वक्त अधिकारी नहाने के लिए जा रहे थे। इधर परिसर में आरोपी किसी से फोन कर कहने लगा कि अपने एसडीओ से बाहर निकलने को बोल, मैं आज उसे जान से मार दूंगा, उसने कोर्ट परिसर के सीसी रोड निर्माण में बहुत नुकसान करा दिया है।
SDO कमरा नं- 4 में रुके थे, जिसे उन्होंने अंदर से बंद कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।
रेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने दिखाई सूझबूझ
आरोपी ने कहा कि एसडीओ को मारे बिना आज मैं छोड़ूंगा नहीं। ऐसा कहते हुए वो गाली देते हुए SDO के कमरे की ओर जाने लगा। इस दौरान रेस्ट हाउस के स्टाफ शिवलाल यादव और श्याम साय पैकरा ने सूझबूझ दिखाते हुए अधिकारी के कमरा नं- 1 में होने की बात बताई। इसके बाद आरोपी ने कमरा नंबर एक के दरवाजे को गालीगलौज और धमकी देते हुए खोलने की कोशिश की।
फरार आरोपी की तलाश जारी
इधर SDO कमरा नं- 4 में रुके थे, जिसे उन्होंने अंदर से बंद कर लिया। SDO ने घटना की सूचना अपने कार्यपालन अभियंता जीआर जांगड़े को दी। उन्होंने मामले की सूचना एसडीएम कटघोरा को फोन से दी। एसडीएम ने कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर को टीम के साथ मौके पर भेजा, जिसके बाद अधिकारी की जान बच सकी। आरोपी के खिलाफ अधिकारी ने कटघोरा थाने में FIR दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।