Tuesday, September 16, 2025

कोरबा : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम का VIDEO वायरल, अवैध कब्जा हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम से बोले- अधिकारी सामने आ जाए तो जूते से मारूंगा

कोरबा: पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, जिसमें वे अवैध कब्जा हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को कह रहे कि अधिकारी सामने आए तो जूते से मारूंगा. यह मामला कोरबा विकासखंड के ग्राम कनकी का है, जहां राजस्व विभाग ने लगभग 5 एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया है.

बता दें कि कलेक्टर जनचौपाल में कोरबा विकासखंड के कनकी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा के संबंध में शिकायत की थी. कलेक्टर अजीत वसंत ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार बरपाली को इस मामले की जमीनी स्तर पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

जिला प्रशासन की टीम अवैध कब्जा हटाने कनकी पहुंची. इस दौरान पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर भी मौके पर पहुंचे और वह जिला प्रशासन की टीम से बात करने के दौरान कहा, अधिकारी सामने आए तो जूते से मारूंगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1018.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1018.0...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories