Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: निगम का बजट एम.आई.सी.से पारित, साधारण सभा की ओर अग्रेषित...

कोरबा: निगम का बजट एम.आई.सी.से पारित, साधारण सभा की ओर अग्रेषित…

  • महापौर की अध्यक्षता एवं आयुक्त की उपस्थिति में सम्पन्न हुई निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-23 एवं बजट वर्ष 2023-24 आज सर्वसम्मति से मेयर इन काउंसिल से पारित होकर साधारण सभा की ओर अग्रेषित किया गया, वहीं नागरिक सेवाओं व सुविधाओं, विकास व निर्माण कार्यो सहित निगम के विविध कार्यो से संबंधित लगभग 02 दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर भी मेयर इन काउंसिल ने विस्तृत चर्चा उपरांत आवश्यक निर्णय लिए।

महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित एम.आई.सी.सभा कक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिक निगम कोरबा का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-23 एवं बजट  वर्ष 2023-24 मेयर इन काउंसिल के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। मेयर इन काउंसिल द्वारा उक्त बजट प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करते हुए आवश्यक स्वीकृति हेतु साधारण सभा की ओर अग्रेषित किया। बैठक के दौरान सुनालिया चौक के पास नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग को व्यवसायिक काम्पलेक्स के रूप में परिवर्तित कर नगर पालिक निगम कोरबा को भवन का स्वामित्व हस्तांतरित करने, पं.रविशंकर शुक्ल नगर विस्तार के रिक्त भूखण्डों के व्ययन, कोसाबाड़ी भाग-अ, ब व्यवसायिक भूखण्ड एवं महाराणा प्रतापनगर कोरबा के रिक्त भूखण्डों के व्ययन, पार्षद, एल्डरमेन निधि के संबंध में, निगम द्वारा पेट्रोल पम्प स्थापना, विभिन्न वार्डो में सड़क डामरीकरण, मरम्मत व संधारण कार्य, निगम की साफ-सफाई व्यवस्था, जलप्रदाय संधारण कार्य हेतु सामग्री खरीदी के संबंध में वार्षिक दर निर्धारण, 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत तैयार की गई कार्ययोजना, निगम क्षेत्र में विभिन्न विद्युत कार्य  हेतु वार्षिक दर निर्धारण,वार्डो में डामरीकृत सड़कें के मरम्मत व पेंच रिपेरिंग, नवनिर्मित बैंडमिंटन कोट के संचालन, शासकीय भूमि पर विज्ञापन होर्डिंग लगाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की नियुक्ति आदि के साथ-साथ निगम की विभिन्न नागरिक सेवाओं, सुविधाओं व विकास तथा निर्माण कार्यो से जुडे़र् कार्यो से संबंधित प्रस्तावों पर मेयर इन काउंसिल द्वारा आवश्यक निर्णय लिए गए।

निगम के विविध कार्यो की समीक्षा – बैठक के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विकास व निर्माण कार्यो नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो, साफ-सफाई, सड़क रोशनी, पेयजल आपूर्ति आदि के साथ-साथ निगम के विभिन्न कार्यालयीन कार्ये की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने विकास व निर्माण कार्ये में आवश्यक तेजी लाने, स्वीकृत कार्यो की निविदा आदि की प्रक्रिया पूरी करने, प्रगतिरत कार्यो में तेजी लाकर समय में कार्यो को पूरा करने, निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने तथा निगम के विभिन्न कार्यो में अपेक्षित कसावट लाने के निर्देश संबंधित प्रभारी अधिकारियों को दिए।

बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, प्रदीप जायसवाल, सुनील पटेल, पालूराम साहू, मस्तुल सिंह कंवर, फूलचंद सोनवानी, रोपा तिर्की, सपना चौहान, सुनीता राठौर, सुरती कुलदीप, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा एवं बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, भूषण उरांव, एन.के.नाथ, अखिलेश शुक्ला, विनोद शांडिल्य, तपन तिवारी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, रामेश्वर कंवर, उदय मण्डल, लीलाम्बर यादव आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular