KORBA: छत्तीसगढ़ में कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने बाइक से जा रहे पति-पत्नी की सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नोनबिर्रा के बॉर्डर चोढा के पास हुई।
मृतक की पहचान पाली विकासखंड के ग्राम सिरली निवासी बीरबल पटेल और उनकी पत्नी गौरी पटेल के रूप में हुई है। पति-पत्नी हीरो डीलक्स बाइक (CG 12 AY 7694) पर सवार होकर छोटे भाई की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने बांधा जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक से उनकी टक्कर हो गई। जिस पर तीन नाबालिग स्कूली छात्र सवार थे।
बाइक हादसे में महिला की मौत
गणतंत्र दिवस समारोह से लौट रहे थे तीनों छात्र
स्थानीय लोगों के अनुसार, नोनबिर्रा उत्तर माध्यमिक विद्यालय के तीनों छात्र 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह से लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपति के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रों के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं।
हादसे के बाद मृतक की बॉडी
घायल तीनों छात्र अस्पताल में भर्ती
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायल छात्रों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
टक्कर में बाइक हुआ डैमेज
टक्कर में दोनों बाइक बुरी तरह डैमेज
दोनों की बाइक में आमने-सामने इतनी जोर से टक्कर हुई कि दोनों बाइक बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
(Bureau Chief, Korba)