कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ सरकार गठन के एक वर्ष के उपलक्ष्य में सभी गौशाला को छत्तीसगढ राज्य गो सेवा अयोग से जारी आदेश के तहत श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति कनवेरी में भव्य रूप से गौ पूजन उत्सव का अयोजन किया गया । गौ पूजन उत्सव कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन व गौमाता के पूजा एवं अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया इस अवसर पर श्रीअग्रसेन गौ सेवा समिति के अध्यक्ष जयंत अग्रवाल के द्वारा उपस्थित सभी को श्री अग्रसेन गौ शाला के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ सरकार गठन के एक वर्ष के उपलक्ष्य में गौ सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में गौ पूजन उत्सव मनाया जा रहा है हमारे द्वारा गौमाता की सेवा का कार्य किया जाता है।
इस अवसर पर कनेवरी गॉव स्थित सरपंच ओम शंकर कंवर ने अपने उदबोधन में कहा कि आज बडा हर्ष का विषय है कि कनेवरी गौशाला में गौपूजन उत्सव मनाया जा रहा है मै भी आज समय निकाल का आया और गौमाता का पूजन किया हूं इस अवसर पर पशु चिकित्साल के उपसंचालक डा. एस.पी.सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि मै विगत पांच वर्ष से इस गौशाला में आ रहा है हर बार मुझे कुछ नया देखने को मिलता है यहां गौ सेवा के भाव से गौसेवा कि जाती है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छेदी लाल अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि मुझे यहां आकर सुखद अनुभव हुआ है यहां नई योजनाओं को पर भी कार्य किया जा रहा है हम प्रयास करना चाहिए कि गौ सेवा के साथ साथ गौशाला कि खुद की आय भी हो गौ सेवा के साथ साथ गौपालन पर भी विचार किया जाना चाहिए ।
मंचीय कार्यक्रम के साथ साथ गौ सेवा के कार्य करने वाले सम्मान भी श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के द्वारा किया गया जिसमें संतोष कुमार, नोहर लाल, बंदे यादव, फिरत राम कलेशसिंह, जनसिंह, समारू सिंह जनकराम, आंनद राम, बंशीदास का सम्मान किया गया इस अवसर पर आयोजित गौशाला में चिकित्सा शिविर का अयोजन भी किया गया जिसमें डा. एस.पी. सिंह, डा. मयक गोस्वामी, डा. आर.के.अग्रवाल, डॉ हितेंद्र सोनी उपस्थित थे इसके साथ ही गौ उत्पाद की उपयोगिता एवं महत्व हेतु जागरूकता अभियान के तहत गौ उत्पादक व गौमाता के महत्व को बताया व जानकारी दी गई श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के आय हुये अतिथियों का आम जनों के द्वारा वृक्षरोपण भी किया गया
इस अवसर पर श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के पदाधिकारीगण पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद केडिया , शंकर लाल अग्रवाल ,मुकेश बरेलिया, इंदर अग्रवाल, राजकुमार मोदी, गोपाल अग्रवाल ,राजेश अग्रवाल, राजेश बसावतिया ,अंकित केडिया, आशीष केडिया, सुनील जैन ,कीर्ति अग्रवाल,विनय पलेरिया व अग्रबन्धु व अग्र महिलाऐं व ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे ।
(Bureau Chief, Korba)