- नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के 04 वार्डो में आज लगाए गए शिविर, अपर आयुक्त सहित पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने दी सहभागिता
कोरबा (BCC BEWS 24): नगर निगम कोरबा द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो में लगाए जा रहे जनसमस्या निवारण शिविरों में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, आज भी 04 वार्डो में शिविर लगाए गए, इन सभी शिविरों में काफी संख्या में नागरिकगण अपनी समस्याएं व शिकायतें लेकर पहुंचे। स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया, निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों के दिए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में भी 27 जुलाई से आगामी 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडे़ का आयोजन किया जा रहा है, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्डो में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज वार्ड क्र. 11 जोन कार्यालय, वार्ड क्र. 31 कनौजिया राठौर, वार्ड क्र. 42 शिव नगर व वार्ड क्र. 44 रामनगर में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट मरम्मत, नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ी विभिन्न शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया, इन सभी शिविरों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार दवाईयॉं उपलब्ध कराई गई। निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने विभिन्न शिविरों का दौरा किया, वहॉं की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए विभिन्न शिकायतों व समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली, तत्काल निराकृत होने वाली समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण करने एवं अन्य आवेदनों पर प्रक्रियागत कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। शिविर के दौरान वार्ड पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने शिविर को अपनी सहभागिता दी तथा आमजन की समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनका निराकरण कराया।
बुधवार को इन वार्डो में लगेंगे शिविर
बुधवार 07 अगस्त को निगम के वार्ड क्र. 04 के.एन.कालेज के सामने सामुदायिक शेड, वार्ड क्र. 32 ओम फ्लैट के सामने सामुदायिक भवन, एवं वार्ड क्र. 52 सामुदायिक भवन फर्टीलाईजर बस्ती में जनसमस्या निवारण शिविर लगाए जाएंगे।
(Bureau Chief, Korba)