Monday, October 27, 2025

KORBA : राज्योत्सव में सांस्कृतिक दल एवं कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति

  • पंजीयन के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं जमा
  • राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वालों का भी होगा सम्मान

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में दो नवंबर से 04 नवंबर तक होने वाले तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में जिले के सांस्कृतिक दल एवं कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके लिए जिले के सांस्कृतिक दलों एवं कलाकारों का पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए जिले के कलाकारो एवं सांस्कृतिक दलों से आवेदन मंगाए गए हैं राज्योत्सव-2025 में कोरबा जिले के प्रतिष्ठित/ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कलाकार जो देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी गीत, लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, शास्त्रीय संगीत एवं गायन के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति देना चाहते हों वे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा में प्रविष्टि भर कर आवश्यक दस्तावेजे सीडी, पेनड्राइव गूगल फॉम में अपलोड/वेबसाईट लिंक (यूट्यूब लिंक इत्यादि) सहित 31 अक्टूबर को शाम 04 बजे तक जमा कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क नंबर 7869096888 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह जिले के प्रतिभावान युवा, विद्यार्थी तथा अन्य लोग जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है उनका राज्योत्सव कार्यक्रम में सम्मान किया जायेगा। वे अपनी जानकारी जिला पंचायत कार्यालय कोरबा के स्टेनों शाखा में तथा  अधिक जानकारी के लिए 9589583878 में संपर्क कर सकते हैं।



                              Hot this week

                              KORBA : गोदग्राम भादा के अमृतवाटिका में सुनी मन की बात

                              कोरबा (BCC NEWS 24): अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर...

                              Related Articles

                              Popular Categories