- टी पी नगर चौक से काफी प्वाइंट के लिए सुबह 06 बजे निकलेगी साइकिल यात्रा , इच्छुकजन कराये रजिस्ट्रेशन
कोरबा (BCC NEWS 24): आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय की पहल पर काफी पॉइंट की वादियों को फतह करने के लिए “साइकिल थान “ का आयोजन 4 अक्टूबर 2025 को किया गया है । टीपी नगर चौक से प्रातः 6ः00 बजे साइकिल यात्रा काफी पॉइंट के लिए रवाना होगी तथा वहां से वापस होकर यात्रा निगम कार्यालय साकेत भवन पहुंचेगी। “स्वच्छ शहर व गांव – स्वस्थ तन और मन – निर्मल पर्यावरण ““ की थीम को लेकर “ माउंटेन राइड ऑन व्हील्स “ की तर्ज पर काफी पॉइंट की वादियों पे साइकिल से फतह, के लिए निकलेगी यह अद्भुत साइकिल यात्रा । श्री पांडेय की यह पहल कोरबा के इतिहास में जोड़ेगी एक नया अध्याय , रोमांच से भरपूर यह “साइकिल थान“ कोरबा को देगी एक नई उपलब्धि । यहां यह बताना लाजमी होगा कि आयुक्त श्री पांडेय स्वयं एक पर्वतारोही रहे हैं , वादियों को फतह करना उनकी हावी रही है , वैसे ही जैसे वे आज कोरबा के लोगों का दिल जीत रहे हैं , उनके विश्वास उनके प्यार – स्नेह को फतह कर रहे हैं ….तो आईये आप और हम… जुड़े इस यात्रा से ….. चलें काफी पॉइंट की वादियो को फतह करने….. अपने पर्वतारोही आयुक्त श्री पांडेय के साथ।
कराए रजिस्ट्रेशन
“ साइकिल थान “ में भाग लेने के इच्छुक जन अपना रजिस्ट्रेशन कराये तथा आयोजन में भाग ले । रजिस्ट्रेशन कराने के लिए वे आलोक कुमार जायसवाल मोबाइल नंबर 88710 -00 006 , जाहिद अली मोबाइल नंबर 88 716- 328 74 ,रामेश्वर कवर मोबाइल नंबर 80850 -62721 , राहुल मिश्रा मोबाइल नंबर 94241- 410 63 से संपर्क कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)