कोरबा (BCC NEWS 24): डी.डी.एम. स्कूल के सामने नवनिर्मित श्रीराम दरबार मंदिर में 22 जनवरी, दिन- सोमवार को दीपोत्सव मनाया जावेेगा। उक्त जानकारी देते हुए श्री राम दरबार उत्सव समिति के अध्यक्ष जे.पी. अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोरबा के डी.डी.एम. स्कूल के सामने नवनिर्मित श्रीराम दरबार मंदिर को झालरों से सजाया जाएगा और संध्या बेला में दीपोत्सव मनाते हुए पटाखे फोड़े जाएंगे। 22 जनवरी को सुबह से ही मंदिर परिवार में भजन-कीर्तन सुंदरकांड पाठ व विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया जावेगा एवं भोग-भंडारा प्रसाद वितरण किया जावेगा। समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं को श्रीराम लला के दर्शन व पूजा करने आमंत्रित किया है।
(Bureau Chief, Korba)