Monday, August 4, 2025

KORBA : हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर थीम के साथ जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मनाया गया दाई-बबा दिवस

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन..केशरी के नेतृत्व में 04 जून को जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “ हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर“ थीम के साथ स्वास्थ्य मेला  दाई-बबा दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर उपस्थित जिले के वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।  हेल्थ मेला में उपस्थित वरिष्ठजनो, पेशनर्स का तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।  इसके साथ ही उनका बीपी, शुगर,, नाक-कान-गला, वृद्धजनों को होने वाली परेशानी, हड्डियों से संबंधित परेशानी, नेत्र जॉंच, मोतियाबिन्द, मानसिक जाँच  जैसे संपूर्ण जॉच निःशुल्क किया गया तथा दवाईयॉ तथा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया।  आयुष विभाग द्वारा उन्हे स्वस्थ्य जीवनशैली , योग के बारे में जानकारी दिया गया।  जिन बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, वयवंदन कार्ड नहीं बना था उसे बनाया गया।

इस अवसर पर  वृद्ध जनों के साथ उपस्थित बच्चों तथा नाती-पोते-पोतियों को अपने मातापिता, दादा-दादी तथा नाना- नानी  के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा सम्मानपूर्ण व्यवहार करने को कहा गया। पूर्व में 01 मई से 31 मई तक जिले में वयोवृद्ध कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80706 वयोवृ़द्ध नागरिकों का स्क्रीनिग किया गया तथा बीपी,शुगर, मोतियाबिन्द, नाक-कान-गला तथा हड्डियों से संबधित बिमारियों से ग्रासित मरीजों को निःशुल्क उपचार प्रदान  किया गया। इसी तरह 30 मई को सियान सदन कोरबा में समाज कल्याण विभाग, आयुष विभाग तथा लायंस क्लब कोरबा के सहयोग से वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों (मेडिसिन,अस्थि रोग,मानसिक रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, फिजियोथेरेपिस्ट तथा आयुर्वेद चिकित्सक ) के द्वारा 729 वयोवृद्ध नागरिकों का निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया साथ हीं इस शिविर में 16 बुजुर्गो ( जो चलने-फिरने में असमर्थ ) को व्हील चेयर, 300 स्टीक तथा 100 मरीजों को हियरिंग एड प्रदान किया गया तथा स्वस्थ्य जीवनशैली /योग के संबंध में जानकारी दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने कहा कि  बुजुर्ग हमारी धरोहर है उनकी सेवा और सम्मान करना हम सभी का दायित्व है।  जिले में समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक बुधवार को वयोवृद्ध नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।  जिसका उद्देश्य बुजुर्गो के प्रति सम्मान एवं सहभागिता को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य की  समस्त जॉंच एवं परामर्श प्रदान करना , युवाओं एवं बच्चों को बुजुर्गों की देखभाल एवं सेवा के प्रति संवेदनशील बनाना है। उन्होंने वयोवृद्ध नागरिकों से आग्रह किया है  कि वे जिले में संचालित आयुष्मान भारत योजना, वयवंदन कार्ड जैसे स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठायें और स्वस्थ्य जीवन जिये।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img