Sunday, July 13, 2025

KORBA : दर्री ब्‍लॉक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

दर्री जमनीपाली (BCC NEWS 24): अघोषित बिजली कटौती और बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ दर्री ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ जैलगांव चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से विद्युत कटौती अधिक होने लगी है।

कोरबा के कई क्षेत्र में आठ से दस घंटा लाइट गोल रहना आम बात हो गई, और बिजली दरों में बढ़ोत्तरी करना गरीबों पर अत्याचार करना है। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि अघोषितं बिजली कटौती बंद की जाए और इसका समाधान निकाला जाए साथ ही बढ़ाई गई बिजली बिल को वापस ले कार्यक्रम के दौरान सपना चौहान, अमृता निषाद, सीमा कुरें, सरस्वती कंवर, ज्योति साहू, तीजन गबेल, आशीष अग्रवाल, शंकर दास एस. कुजूर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, छत्रपाल सिंह कुरें, रोपा तिर्की, रमेश दास, रतन सिंह यादव, डा आर नेताम, नाथू लाल यादव, डा एलजी साहू, कुशल साहू, अरून वर्मा, सुरेंद्र यादव, बिसाहू दास, देवीदयाल तिवार, तीजन गबेल, मनीराम साहू, राजकुमार श्रीवास, नेस्तोर कुल्लू, विनय ओहदार, मेल राम कुसुम राठौर, लक्ष्मी बाई, सहोदरा राठौर, निर्मला साहू, केवरा साहू, सुमन साहू, सुकृति यादव, अनुशुद्या राठौर, प्रेमा यादव, सरफुदीन आलम, डीपी राम, जे बड़ा सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका ने डॉ सी.वी. रमन विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर जिले में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img