Tuesday, December 30, 2025

              कोरबा: कमरे में मिला युवक का शव, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, टेंट हाउस में काम करता था मृतक, एक हफ्ते से बंद था कमरा

              कोरबा: शहर के दुरपा रोड स्थित इंदिरा नगर जैत स्तंभ चौक के पास एक कमरे में शव मिला है। बताया जा रहा है शव अजय राजपूत (28 साल) का है । 29 जून की सुबह पड़ोसियों को कमरे से गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई।

              मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मृतक के बड़े भाई अक्षय राजपूत ने बताया कि वह एक हफ्ते पहले रायपुर गया था। उस समय घर पर बाहर से कुंडी लगी थी। अजय टेंट हाउस में काम करता था। कुछ दिन पहले उसकी एक कर्मचारी के साथ मारपीट हुई थी।

              कमरे में मिली युवक की लाश

              कमरे में मिली युवक की लाश

              आर्थिक रुप से कमजोर है परिवार

              इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां और उसके भाई मौके पर पहुंचे। बता दें कि परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। बहन की शादी होकर रायपुर में रहती है।

              दोनों भाइयों की हरकतों से परेशान होकर मां भी बेटी के पास रहने लगी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाई मजदूरी करके गुजारा करते थे और आर्थिक रूप से कमजोर थे।

              सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

              सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

              मामले की जांच में जुटी पुलिस

              कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है। परिजनों का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से बदली धान खरीदी की तस्वीर

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य से किसान बन रहे आत्मनिर्भरकिसान तुहंर...

                              KORBA : भूलसीडीह में मेडिकल कॉलेज हेतु आबंटित भूमि अतिक्रमणमुक्त

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के...

                              रायपुर : नगरी अंचल में हरित क्रांति की नींवः फुटहामुड़ा नहर से 22 गांवों को मिलेगी स्थायी सिंचाई

                              रायपुर: धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में बहुप्रतीक्षित फुटहामुड़ा...

                              Related Articles

                              Popular Categories