Wednesday, August 20, 2025

कोरबा: पिकनिक स्पॉट के पास मिला युवक का शव, घूमने आए लोगों ने देखी लाश, जांच में जुटी पुलिस, पहचान के लिए कराई गई मुनादी

कोरबा: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नकटीखार गांव स्थित पिकनिक स्पॉट के पास मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात युवक का शव मिला। पिकनिक स्पॉट पर आए लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच आंकी गई है। घटनास्थल पर न तो कोई बाइक मिली और न ही अन्य कोई वाहन मिला, जिससे मृतक की पहचान की जा सके। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।

पहचान के लिए कराई जा रही मुनादी

कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार, युवक की पहचान के लिए वॉट्सऐप ग्रुप पर सूचना भेजी गई है। साथ ही आसपास के गांवों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है।

अंधेरा होने के कारण पुलिस को कार्रवाई में कठिनाई का सामना करना पड़ा। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। मृतक की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



                          Hot this week

                          KORBA : नगर सैनिक भर्ती, चयनित अभ्यर्थियों को उपस्थित होने के निर्देश

                          कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में छात्रावास ड्यूटी हेतु...

                          KORBA : खेत में जाकर कलेक्टर ने डिजीटल फसल सर्वे का किया अवलोकन

                          पटवारियों को त्रुटि रहित एवं शुद्धता पूर्वक गिरदावरी करने...

                          Related Articles

                          Popular Categories