Tuesday, November 25, 2025

              KORBA : सिंचाई की चुनौतियों के बावजूद कोरबा के किसानों को अच्छी फसल और उचित समर्थन मूल्य से मिली राहत

              कोरबा (BCC NEWS 24): विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्राम ठाड़पखना के किसान गुलाब सिंह ने बताया कि इस वर्ष उनकी धान की फसल अच्छी रही है और उन्हें अपनी मेहनत का पूरा लाभ मिलने की उम्मीद है। लगभग 6-7 एकड़ खेत में उगाई गई फसल की मिंजाई में व्यस्त किसान ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई का कोई साधन नहीं है, इसलिए वर्षा पर ही पूरी तरह निर्भर रहना पड़ता है। गुलाब सिंह ने बताया कि बारिश इस साल भी अनुकूल रही और उनकी फसल अपेक्षित मात्रा में हुई। उन्होंने कहा “किसान के लिए आसमान और सरकार ही भगवान हैं। अच्छी बारिश और सरकार द्वारा उचित मूल्य मिलने पर ही मेहनत का पूरा मोल मिलता है। हमारी खुशी तब पूरी होती है जब फसल बेचकर घर के लिए कुछ नया सामान खरीदने का सपना पूरा होता है।“ उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने अपनी फसल बेची थी, और प्रति क्विंटल 3100 रुपये के समर्थन मूल्य के साथ दो साल का बकाया बोनस भी उन्हें मिला था।

              इस बार भी उन्हें उम्मीद है कि उन्हें अपनी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा। किसान गुलाब सिंह ने धान बेचने की प्रक्रिया में हुए सुधार की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले धान उपार्जन केंद्र तक पहुंचने और तौल कराने में कठिनाई होती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया सुविधाजनक हो गई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जाने वाली अतिरिक्त राशि को किसानों के लिए महत्वपूर्ण बताया। गुलाब सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा किसानों के कल्याण और कृषक उन्नति के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा कि इससे किसानों को राहत मिल रही है। मिंजाई पूरा होने के बाद वह अपनी फसल को उपार्जन केंद्र में बेचेंगे और इसके लिए पंजीयन भी कर लिया है। इस तरह कोरबा के किसान वर्षा और सरकारी समर्थन के भरोसे अपनी मेहनत का पूरा लाभ उठाते हुए खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : कलेक्टर ने दिए दण्डाधिकारी जांच के निर्देश

                              7 दिन में रिपोर्ट सौंपने के दिए निर्देशरायपुर: कलेक्टर...

                              रायपुर : देश की राजधानी में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का भव्य प्रदर्शन

                              लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति में भारत मंडपम में...

                              Related Articles

                              Popular Categories