Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA- नागरिकों की मांग व इच्छानुसार हो रहे विकास...

BCC News 24: KORBA- नागरिकों की मांग व इच्छानुसार हो रहे विकास कार्य- राजस्व मंत्री

*वार्ड क्र. 04 में 34 लाख रू. की लागत से होने जा रहे नए विकास कार्य का भूमिपूजन किया राजस्व मंत्री ने.

कोरबा 14 जनवरी 2022 (BCC NEWS 24): राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि आम जनता की मांग, उनकी आवश्यकता व इच्छा के अनुसार लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं तथा यह विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि ऐसे विकास कार्य किए जाएं, जिनका अधिक से अधिक लाभ वार्डवासियों को प्राप्त हो तथा इन कार्यो से उनकी समस्याएं दूर हों व आवश्यकताएं पूरी हो। उन्होने कहा कि विकास की यह गति आगे भी निरंतर जारी रहेगी तथा विकास व निर्माण कार्यो में किसी प्रकार की रूकावट नहीं होगी।

उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने वार्ड क्र. 04 में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोरबा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 04 के कोआपरेटिव बैंक गली एवं केंवट मोहल्ला में 34 लाख रुपये की लागत से आर.सी.सी. नाली एवं सी.सी. रोड का निर्माण कराया जाना हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त महत्वपूर्ण विकास कार्य का भूमिपूजन किया, उन्होंने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया, कार्य प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्यगण, पार्षदगण व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने उक्त विकास कार्य हेतु वार्डवासियों को बधाई दी, उनसे चर्चा की तथा कहा कि यदि आपके वार्ड में और भी कोई विकास कार्य कराने की आवश्यकता है, तो उसे अवश्य बताएं, आपकी मांग व आवश्यकता के अनुसार ही विकास कार्य होंगे तथा विकास संबंधी आपकी जो भी मांग व इच्छा होगी, वह जरूर पूरी की जाएगी। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्डवासियों को विकास कार्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी विकास संबंधी जो भी मांग व आवश्यकता होगी, वह राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा अवश्य पूरी की जाएगी, आप सबकी समस्याओं का निराकरण व वार्ड व बस्तियों का पूर्ण रूप से विकास करना राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल का प्रमुख लक्ष्य है, उन्ही के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में लगातार नए विकास कार्य प्रारंभ हो रहे हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद दिनेश सोनी, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, बंटी शर्मा, भोला सोनी, रवि खुंटे, रोशन जायसवाल, सीताराम आदिले, मणीशंकर, मनोज जायसवाल, गजेन्द्र जायसवाल, नूरमोहम्मद आरबी आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular