Wednesday, October 8, 2025

KORBA : विकास कार्यों को मिला नया आयाम, रामपुर विधानसभा क्षेत्र की बढ़ेगी पहचान

  • रामपुर विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफ से 186 करोड़ 90 लाख रूपये से अधिक के 640 कार्यो की मिली है स्वीकृति
  • सड़क, नवीन स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन,स्वास्थ्य केन्द्र आदि से बनेगी नई पहचान वनांचल सहित आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधाएं
  • 15 करोड़ 67 लाख की लागत से 134 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र की स्वीकृति
  • 60 प्राथमिक शाला, 32 माध्यमिक शाला, 11 हायर सेकेण्डरी स्कूल हेतु नवीन भवन की स्वीकृति
  • कुदमुरा से चिर्रा-श्यांग मार्ग, अमलडीहा से मालीकछार मार्ग, 80 सीसी रोड़ निर्माण की मिली स्वीकृति
  • 55 पीडीएस सह दुकान निर्माण, 19 पंचायत भवन, 27 स्वास्थ्य केन्द्रों में नवीन भवन एवं अन्य कार्यों की स्वीकृति
  • शिक्षकों के रेसीडेन्शियल हॉस्टल, प्रार्थना शेड, धान चबूतरा, छात्रावास भवन, अधीक्षक आवास, उपार्जन केन्द्र आदि निर्माण कार्यों की स्वीकृति

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र का एक अलग पहचान है। इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग निवास करते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कोरबा ब्लॉक के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र और करतला ब्लॉक के गाँव सम्मिलित है। दशकों से इस विधानसभा अंतर्गत अनेक गांवों में विकास की दरकार थी। सड़क, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन, सीसी रोड, उपार्जन केंद्र गोदाम निर्माण, पंचायत भवन सहित कई ऐसी मांगे थीं, जो ग्रामीणों के लिए जरूरी होने के साथ ही उन्हें विकास की राह में जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण आधार भी था। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों से आई मांगों के आधार पर यहाँ न सिर्फ कार्यों की स्वीकृति मिली। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्यों को पूरा करने की दिशा में भी सतत प्रयास किया गया। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और शासन के निर्देश पर जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) से 640 कार्यों के लिए 186 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई। विगत डेढ़ वर्ष के मध्य रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि स्वीकृत होने से जहाँ कई दशकों से बहुप्रतीक्षित चिर्रा-श्यांग की माँग पूरी होगी वही वनांचल के लोगों को आवागमन के लिए बेहतर सड़क मिल पायेगा।

86 सीसी रोड निर्माण, 134 नए आंगनबाड़ी भवन, 60 नवीन प्राथमिक शाला भवन, 32 नवीन माध्यमिक शाला भवन, 11 हायर सेकंडरी स्कूल हेतु नवीन भवन, 27 स्वास्थ्य केंद्रों में नवीन भवन,आवासीय भवन, अहाता निर्माण, 33 स्कूलों में अहाता निर्माण, 55 पीडीएस सह गोदाम निर्माण, 19 नवीन पंचायत भवन, 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवासीय भवनों का निर्माण, 11 उपार्जन केंद्रों में 150 मैट्रिक टन का गोदाम निर्माण, छात्रावास भवन सहित अतरिक्त कक्ष, शिक्षको के ठहरने के लिए रेसिडेंशियल हॉस्टल, अधीक्षक आवास, धान चबूतरा निर्माण सहित अन्य बड़े कार्य शामिल है। इसके साथ ही झगरहा-कोरकोमा-पसरखेत-चचिया मार्ग, भालूसटका-रिसदी बायपास मार्ग, सीलीभूडू-कुदरीचिंगार मार्ग का मजबूतीकरण, उन्नतिकरण, सुदूरवर्ती ग्राम अमलडीहा से मालीकछार तक सड़क, गिधौरी चारपारा मार्ग में पुलिया निर्माण, ओझायाइन से रामपुर तक पहुँच मार्ग सहित अन्य मार्गों के लिए भी डीएमएफ से राशि स्वीकृत कर श्री अजीत वसंत कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास ने कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की राह में आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है।

डीएमएफ से रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विगत डेढ़ वर्ष में 186 करोड़ 90 लाख 24 हजार 643 रूपये की लागत से 634 विभिन्न कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें नौ करोड़ 35 लाख 44 हजार रूपये की लागत से कुदमुरा से श्यांग मार्ग का निर्माण कार्य, दो करोड़ 59 लाख 81 हजार रूपये की लागत से ग्राम अमलडीहा से मालीकछार पहूंच मार्ग निर्माण कार्य, दो करोड़ 86 लाख 58 हजार रूपये की लागत से ग्राम अमलडीहा से मालीकछार सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य, एक करोड़ 51 लाख 75 हजार 200 रूपये की लागत से विकासखण्ड कोरबा में छात्र-छात्राओं को पौष्टिक नाश्ता, एक करोड़ 59 लाख 83 हजार 160 रूपये की लागत से विकासखण्ड करतला में छात्र-छात्राओं को पौष्टिक नाश्ता प्रदाय, एक करोड़ 21 लाख की लागत से महाविद्यालय उमरेली में विभिन्न निर्माण कार्य,, 32 लाख 60 हजार रूपये की लागत से स्वसहायता समूह हेतु प्रशिक्षण केन्द्र भवन निर्माण, सात करोड़ 73 लाख 53 हजार 700 रूपये की लागत से गिधौरी चारपारा मार्ग में पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य, दो करोड़ 37 लाख 14 हजार रूपये की लागत से ओझायाईन से रामपुर पहुॅच मार्ग, आठ करोड़ आठ लाख 55 हजार रूपये की लागत से रामपुर से सिरली पहुंच मार्ग निर्माण कार्य, 29 करोड़ 80 लाख 75 हजार रूपये की लागत से कोरबा के झगरहा कोरकोमा पसरखेत चचिया मार्ग, एक करोड़ 58 लाख 11 हजार रूपये की लागत से मुडापारा दादर से भालूसटका होते हुए रिस्दी बायपास मार्ग निर्माण कार्य, चार करोड़ 38 लाख 83 हजार रूपये की लागत से सीलीभुडु कुदरीचिंगार मार्ग का मजबूतीकरण एवं उन्नतीकरण कार्य, दो करोड़ 61 लाख 93 हजार 376 रूपये की लागत से जिले के विकासखण्ड करतला में संचालित शा.प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पौष्टिक नास्ता प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव, तीन करोड़ 73 लाख सात हजार 460 रूपये की लागत से जिले के विकासखण्ड कोरबा में संचालित शा.प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पौष्टिक नास्ता प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव, 35 लाख 70 हजार रूपये की लागत से जिले के विकासखण्ड करतला में संचालित शा. प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नाश्ता एवं मध्यान्ह पकाने हेतु प्रदाय गैस सिलेण्डर के रिफलिंग हेतु प्रस्ताव, 68 लाख 90 हजार रूपये की लागत से जिले के विकासखण्ड कोरबा में संचालित शा. प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नाश्ता एवं मध्यान्ह पकाने हेतु प्रदाय गैस सिलेण्डर के रिफलिंग हेतु प्रस्ताव, 96 लाख रूपये की लागत से 08 अधीक्षक आवास गृह निर्माण कार्य, दो करोड़ 19 लाख 67 हजार रूपये की लागत से 11 उपार्जन केन्द्र गोदाम निर्माण कार्य 150 मैट्रिक टन, 15 लाख 29 हजार रूपये की लागत से 04 स्कूल में शौचालय निर्माण कार्य, तीन करोड़ 09 लाख 32 हजार रूपये की लागत से 33 स्कूल में अहाता निर्माण, तीन करोड़ 33 लाख 52 हजार रूपये की लागत से  स्कूल शिक्षकों के 08 रेसिडेन्शियल हॉस्टल का निर्माण कार्य, 09 करोड़ 16 लाख 18 हजार रूपये की लागत से 60 नवीन प्राथमिक शाला भवन का निर्माण, छः करोड़ 39 लाख 32 हजार रूपये की लागत से 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवासीय भवन का निर्माण कार्य, सात करोड़ 11 लाख 69 हजार रूपये की लागत से 55 पीडीएस गोदाम सह दुकान निर्माण कार्य, तीन करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से 19 नवीन पंचायत भवन का निर्माण, छः करोड़ 23 लाख 32 हजार की लागत से नवीन माध्यमिक शाला भवन का निर्माण, दस करोड़ दो लाख 27 हजार 670 रूपये की लागत से 14 प्री.मै. आदिवासी बालक छात्रावास का भवन निर्माण कार्य, अतिरिक्त कक्ष, एवं शौचालय निर्माण, छः करोड़ 40 लाख की लागत से 11 नवीन हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का निर्माण, सात करोड़ 18 लाख 18 हजार की लागत से 27 स्वास्थ्य केन्द्रों में नवीन भवन, आवासीय भवन एवं अहाता निर्माण कार्य, दो करोड़ 08 लाख 44 हजार रूपये की लागत से 14 धान चबूतरा निर्माण, 08 करोड़ 13 लाख 49 हजार रूपये की लागत से 80 सी.सी.रोड निर्माण कार्य, 15 करोड़ 67 लाख 72 हजार की लागत से 134 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्य, छः करोड़ 73 लाख 44 हजार रूपये की लागत से 15 आत्मानंद विद्यालयों में नवीन भवन निर्माण एवं अन्य कार्य, 71 लाख 35 हजार रूपये की लागत से 05 शासकीय पशु औषधालय में नवीन भवन निर्माण कार्य, एक करोड़ 37 लाख 40 हजार रूपये की लागत से 16 प्रार्थना शेड का निर्माण कार्य, पांच करोड़ 59 लाख 90 हजार की लागत से 47 अन्य कार्य भी शामिल हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories