Sunday, March 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: ढाबा संचालक का बेटा लापता, घर से घूमने जाने के नाम...

कोरबा: ढाबा संचालक का बेटा लापता, घर से घूमने जाने के नाम से निकला था, नदी किनारे मिली बाइक और चप्पल, डूबने की आशंका

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में जायसवाल ढाबा संचालक का बेटा जोगेंदर (23) बुधवार दोपहर घर से घूमने के नाम से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया। देश शाम होने के बाद परिजन खोजबीन में लगे। युवक का पता नहीं चला।

गुरुवार की सुबह लगभग 7:00 बजे हसदेव नदी के किनारे राहगीरों की नजर युवक की बाइक और चप्पल पर पड़ी। सूचना मोरगा चौकी पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंच जांच कार्रवाई की गई।

युवक का पता नहीं चल सका है। बिलासपुर SDRF की टीम को बुलाया गया है।

युवक का पता नहीं चल सका है। बिलासपुर SDRF की टीम को बुलाया गया है।

पुलिस ने लापता युवक के बाइक और चप्पल को बरामद कर हसदेव नदी में डूबने की आशंका व्यक्त की। नगरसेन के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। जहां नगर सेना की गोताखोर की टीम हसदेव नदी में लापता युवक की तलाश कर रही है।

घंटों बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है। बिलासपुर SDRF की टीम को बुलाया गया है।

बताया जा रहा है कि लापता युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार था और काफी परेशान रहा था। उसके एक हाथ का ऑपरेशन हुआ था। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि किन परिस्थितियों में बाइक और चप्पल मिली है यह उनके भी समझ से परे हैं। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular