Tuesday, November 25, 2025

              KORBA : धान तिहार 2025-26 सुचारू रूप से जारी, किसान हितैषी नीतियों से उपार्जन केंद्रों में उमड़ रहा उत्साह

              • तुंहर टोकन से मिला सुगम अनुभव, पहले दिन श्री कैवर्त ने उत्साहपूर्वक विक्रय किया 40 क्विंटल धान’
              • विष्णु सरकार की प्राथमिकताः किसान और उनकी सुविधा

              कोरबा (BCC NEWS 24): खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत प्रदेशभर में धान खरीदी का उत्सव पूर्ण पारदर्शिता, सुव्यवस्था और उत्साह के साथ जारी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में इस वर्ष समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किए जाने तथा खरीदी केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं के व्यापक सुदृढ़ीकरण ने किसानों में अभूतपूर्व उत्साह पैदा किया है। राज्य सरकार द्वारा किसान हितैषी भावना के साथ किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश के सभी उपार्जन केंद्रों में खरीदी कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है।
              इसी सकारात्मक परिवेश के बीच जिले के ग्राम छुरी कला के किसान श्री विश्वनाथ कैवर्त ने भी इस वर्ष अपनी मेहनत की फसल को छुरी सहकारी समिति में विक्रय के लिए प्रस्तुत किया। करीब 02 एकड़ भूमि में खेती करने वाले श्री कैवर्त पूरी तरह कृषि पर निर्भर हैं।

              पिछले वर्ष उन्होंने लगभग 40 क्विंटल धान का विक्रय किया था, वहीं इस वर्ष भी वह 40 क्विंटल धान लेकर खरीदी केंद्र पहुँचे। श्री कैवर्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया पहले की तुलना में और अधिक सरल और सुविधाजनक हुई है। उन्होंने कहा कि “ मैंने तुंहर टोकन ऐप से घर बैठे ही टोकन प्राप्त किया, जिससे समय की बचत हुई। छुरी सहकारी समिति में किसानों के लिए बेहद अच्छी व्यवस्था की गई है। बैठने की जगह, पेयजल, शौचालय, माइक्रो एटीएम और तुलाई की सुचारू व्यवस्था के कारण किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई। सरकार द्वारा किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने का सीधा लाभ हम सभी तक पहुँच रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य ने उनकी आमदनी में बढ़ोतरी के साथ-साथ भविष्य के लिए विश्वास भी मजबूत किया है।

              खरीदी केंद्रों में त्वरित तुलाई और डिजिटल भुगतान से किसानों में भरोसा और संतोष दोनों बढ़े हैं,जिसके लिए हम सभी किसान भाई मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद देते है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर किसान अपनी मेहनत की फसल का उचित मूल्य, समय पर भुगतान और बिना किसी परेशानी के खरीदी प्रक्रिया का अनुभव प्राप्त करे। किसानों के बढ़ते विश्वास और उत्साह से यह स्पष्ट है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की धान खरीदी राज्य में एक सफल, संतोषजनक और प्रेरक अभियान के रूप में उभर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : 17 व्यापारियों से 13 लाख रूपए का 622 क्विंटल पुराना धान जब्त

                              मुंगेली जिले में अवैध धान भंडारण पर खाद्य विभाग की...

                              रायपुर : संघर्ष को बनाया ताकत-किराना व्यवसाय से बदली जिंदगी

                              रायपुर: संकल्प, आत्मविश्वास और अवसर का सही उपयोग इन...

                              Related Articles

                              Popular Categories