कोरबा (BCC NEWS 24): प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के तत्वाधान में टी पी नगर कोरबा कांग्रेस कार्यालय के समक्ष धरना/प्रदर्शन का आयोजन किया गया । प्रदर्शन किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि ईडी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री को कई घंटों तक ईडी कार्यालय में जबरिया बढ़ाया गया। इसी के विरोध में आज पूरे प्रदेश भर के जिला मुख्यालय में पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। प्रदर्शन स्थल पर संबोधित करते हुए पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि ईडी ने प्रदेश कांग्रेस को समन जारी किया जिस पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ने बिन्दुवार जानकारी उपलब्ध कराया इसके बावजूद कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को ईडी दफ्तर में बिना किसी कारण के कई घंटो तक बैठाया गया। पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि ईडी एक तरह से भाजपा का अनुसंगिक संगठन की भांति कार्य कर रहा है और हमारे पार्टी को एवं कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ईडी के तानाशाही पूर्ण कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस सड़क से सदन तक की लड़ाई लडे़गी। आज जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है वही 3 मार्च को प्रदेश स्तर रायपुर के सुभाष स्टेडियम के समक्ष धरना/प्रदर्शन किया जाना है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, गजानंद साहू, बंटी शर्मा, सुरेश पटेल, अविनाश बंजारे, सरीता भारिया, संजय शाह, मो. शाहिद, यशवंत चौहान, पवन विश्वकर्मा, रामगोपाल यादव, एस आर भारती, राजेश यादव, नरायण कुर्रे, गणेश दास महंत, जवाहर निर्मलकर, अवधेश लाकिया, होरीलाल भारिया सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)