- बरपाली, देवगांव, बेहरचुंवा, बक्साही और रोदे में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन 23 को
कोरबा (BCC NEWS 24): धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 23 जून को विकासखंड कोरबा के ग्राम तिलकेजा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बरपाली, चचिया, गिधकुवांरी, गिरारी, जिल्गा, कटकोना, कुदमुरा, तौलीपाली और ग्राम तराईमारडीह के लिए हाईस्कूल बरपाली में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया है। इसी तरह विकासखंड कटघोरा के ग्राम देवगांव कलस्टर में सम्मिलित ग्राम देवगांव, बिझरी, रंजना, बतारी, फुलझर, बुंदेली, और कोराई के लिये ग्राम देवगांव, विकासखंड करतला के ग्राम बेहरचुंवा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बेहरचुंवा, बोकरदा, खुंटाकुड़ा, सुवरलोट, केराकछार और केरवांद्वारी के लिए ग्राम बेहरचुंवा, विकासखंड पाली के ग्राम बकसाही कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बकसाही, चेपा, तालापार, राहाडीह, खैराडूबान, सेमरकछार, सराईपाली, दमिया और ग्राम ढुकुपथरा के लिए ग्राम बकसाही और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम रोदे कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बनिया, चोटिया, भुजंगकछार, लालपुर, घुंचापुर,हरदेवा, बर्रा, कोरबी, जजगी, लाद, लमना, परला, कापानवापारा, पोंड़ीखुर्द, रोदे, फूलसर, सरमा, सुकरीताल और ग्राम तनेरा के लिए ग्राम रोदे में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किया जायेगा।

(Bureau Chief, Korba)