Thursday, July 24, 2025

KORBA : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान

  • बरपाली, देवगांव, बेहरचुंवा, बक्साही और रोदे में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन 23 को

कोरबा (BCC NEWS 24): धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 23 जून को विकासखंड कोरबा के ग्राम तिलकेजा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बरपाली, चचिया, गिधकुवांरी, गिरारी, जिल्गा, कटकोना, कुदमुरा, तौलीपाली और ग्राम तराईमारडीह के लिए हाईस्कूल बरपाली में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया है। इसी तरह विकासखंड कटघोरा के ग्राम देवगांव कलस्टर में सम्मिलित ग्राम देवगांव, बिझरी, रंजना, बतारी, फुलझर, बुंदेली, और कोराई के लिये ग्राम देवगांव, विकासखंड करतला के ग्राम बेहरचुंवा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बेहरचुंवा, बोकरदा, खुंटाकुड़ा, सुवरलोट, केराकछार और केरवांद्वारी के लिए ग्राम बेहरचुंवा, विकासखंड पाली के ग्राम बकसाही कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बकसाही, चेपा, तालापार, राहाडीह, खैराडूबान, सेमरकछार, सराईपाली, दमिया और ग्राम ढुकुपथरा के लिए ग्राम बकसाही और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम रोदे कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बनिया, चोटिया, भुजंगकछार, लालपुर, घुंचापुर,हरदेवा, बर्रा, कोरबी, जजगी, लाद, लमना, परला, कापानवापारा, पोंड़ीखुर्द, रोदे, फूलसर, सरमा, सुकरीताल और ग्राम तनेरा के लिए ग्राम रोदे में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किया जायेगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : दूध, दुग्ध उत्पादों और खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए

                              खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का औचक निरीक्षणरायपुर: आगामी...

                              रायपुर : चिरायु योजना : 08 वर्षीय बालिका निधि के आंखों को मिली नई रोशनी

                              सिम्स में किया गया मोतियाबिंद का निःशुल्क सफल ऑपरेशनरायपुर:...

                              रायपुर : बी.एस.सी. (कृषि) की रिक्त सीटें 12वीं परिणाम के आधार पर भरी जाएंगी

                              12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img