Tuesday, May 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: जिले के दिव्यांग बच्चों को आवश्यकतानुसार मिलेगी विशेष शिक्षा...

KORBA: जिले के दिव्यांग बच्चों को आवश्यकतानुसार मिलेगी विशेष शिक्षा…

  • निःशुल्क आवासीय बाधारहित विशेष विद्यालय सह छात्रावास का किया जाएगा संचालन
  • संबंधित विद्यार्थियों के पालक/अभिभावकों से मंगाए गए आवेदन

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में दिव्यांग (मानसिक मंदता श्रवण/वाणी बाधित, दृष्टि बाधित, प्रमस्तिष्क पक्षाघात, बहु दिव्यांग) बच्चों को आवश्यकतानुसार विशेष शिक्षा प्रदान की जाएगी। कोरबा के डिंगापुर में 50 सीटर बाधारहित आवासीय छात्रावास का संचालन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विद्यार्थियों के पालकों तथा अभिभावकों से 05 मार्च तक आवेदन मंगाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की शासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत कक्षा 01 से 08 तक विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों हेतु प्रयास विद्यालय परिसर में सत्र 2024-25 में 50 सीटर बाधारहित आवासीय छात्रावास संचालित किया जाना प्रस्तावित है। यह विद्यालय जिले का प्रथम निःशुल्क आवासीय बाधारहित विशेष विद्यालय सह छात्रावास होगी। जिसमें अध्ययनरत् बच्चों के लिए सम्पूर्ण आवासीय व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षण-प्रशिक्षण, परामर्श, थेरेपी, खेलकूद, भ्रमण एवं अन्य गतिविधियों का लाभ प्रदान करते हुये समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

उक्त छात्रावास परिसर से 20 किलोमीटर की दूरी अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में अध्ययनरत् विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए विद्यालय डे-केयर (गैर आवासीय) की सुविधा होगी एवं 20 किलोमीटर की दूरी वाले शासकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत् विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चो हेतु निःशुल्क छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। डे-केयर एवं छात्रावास सह अध्ययन/थेेरेपी/कौशल विकास की सुविधा प्राप्त करने हेतु संबंधित विद्यार्थियों के पालक/अभिभावक दिनांक 05.03.2024 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक निर्धारित प्रारूप में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा रामपुर आईटीआई के पीछे लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, क्रेडा कार्यालय के प्रथम तल पर अथवा पालकों की सुविधा के दृष्टिगत निवासरत् विकासखण्ड के कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा करतला/कटघोरा/पाली/पोड़ी-उपरोड़ा में साधारण डाक/रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं । निर्धारित तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र/प्रारूप जिले की वेब साईट www.korba.gov.in  से भी प्राप्त की जा सकती है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular