Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: दिव्यांग ’’ लक्की ’’ ने किया मतदान, आप भी पहुंचे मतदान...

KORBA: दिव्यांग ’’ लक्की ’’ ने किया मतदान, आप भी पहुंचे मतदान केन्द्र, दे अपना वोट

  • दिव्यांगजनों, वृद्धजन मतदाताओं के लिए प्रशासन ने की है मतदाता रथ की व्यवस्था

कोरबा (BCC NEWS 24): दोनों पैरो से दिव्यांग ’’ लक्की सोनी ’’ ने लोकतंत्र पर अपनी गहरी आस्था प्रदर्शित करते हुए मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना वोट डाला, आप भी शीघ्र अपने मतदान केन्द्र पहुंचिए और अपना वोट डालिए। दिव्यांग लक्की सोनी जो चलने में असमर्थ हैं, उन्हें उनके मतदान केन्द्र तक पहुंचने में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता रथ की सुविधा प्राप्त हुई है। दिव्यांग लक्की ने कर दिया है अपना मतदान, सभी को दिया है संदेश, कि मतदान करने में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं हो सकता।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता रथ की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें अपना वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, वे अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान कर सकें। प्रशासन की उक्त व्यवस्था के परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में वृद्धजन मतदाताओं व दिव्यांगजनों को यह सुविधा आज मिल रही है तथा वे वोट डालने सुविधापूर्ण रूप से मतदान केन्द्र तक पहुंच रहे हैं। दोनों पैरो से दिव्यांग 23 वर्षीय लक्की सोनी ने भी मतदाता रथ की सहायता से प्राथमिक शाला कोहड़िया स्थित अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर अपना वोट डाला तथा अन्य मतदाताओं को संदेश दिया कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो मतदान करने में कोई भी अवरोध उत्पन्न नहीं हो सकता।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular