Thursday, October 9, 2025

KORBA: होली के दिन कोयला व्यापारी की हत्या के मामले में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, घटना का वीडियो भी आया सामने

KORBA: कोरबा में होली के दिन एक कोयला व्यापारी की हत्या हुई थी। हाऊसिंग बोर्ड कालोनी खरमोरा निवासी अनिल यादव (50) की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, 14 मार्च को अनिल यादव की मामूली बात को लेकर अर्पित अग्रवाल (26) और साहिल दास से विवाद हो गया था जिसके बाद दोनों ने मिलकर अनिल को इतना मारा की उसकी मौत हो गई।

अनिल सुबह होली खेलने के लिए घर से निकले थे। वह पहले रजगामार गए और फिर प्रेमनगर चले गए। दोपहर करीब 3 बजे उन्हें सड़क पर बेहोश पड़े देखा गया। उनकी बाइक पास में खड़ी थी और गमछा कुछ दूर पड़ा था।

कारोबारी की हत्या करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए

कारोबारी की हत्या करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए

मामूली विवाद के बाद मार डाला

सड़क पर पड़ा देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अनिल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि प्रेमनगर रजगामार निवासी अर्पित अग्रवाल (26) और साहिल दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारा था।

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने अर्पित अग्रवाल और साहिल दास को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घायल अनिल को ले जाते हुए देखा जा सकता है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories