कोरबा (BCC NEWS 24): खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य आगामी 15 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ होगा। जिले के 41 सहकारी समितियों के 65 धान उपार्जन केन्द्रो में माध्यम से किसानों से धान खरीदी की जाएगी। धान उपार्जन के सफल कियान्वयन हेतु धान उपार्जन केन्द्रो में आरंभिक तैयारी की समीक्षा हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता एवं अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत 30 अक्टूबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित होगी। जिसमें सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उप पंजीयक सहकारी संस्थान, उप संचालक कृषि, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, मंडी सचिव कृषि उपज मंडी, सर्व नोडल अधिकारी धान उपार्जन केंद्र, सर्व समिति प्रबंधक व फड़ प्रभारी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रशिक्षण में शामिल होंगे।
इसी प्रकार 31 अक्टूबर 2025 को सभी अनुविभाग स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित होगी। जिसमें सम्बंधित अनुविभाग स्तर के तहसीलदार/ नायब तहसीलदार , अनुविभाग अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र के नोडल अधिकारी, राजस्व निरीक्षक/पटवारी, जिला विपणन कार्यालय व कृषि उपज मंडी के अधिकारी/कर्मचारी, अनुविभाग क्षेत्र के शाखा प्रबंधक / पर्यवेक्षक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, संबंधित अनुविभाग क्षेत्र के सभी सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक, फड़ प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे। बैठक सह प्रशिक्षण में धान खरीदी केन्द्रो में चेकलिस्ट अनुसार आवश्यक व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी दी जाएगी । साथ ही उपार्जन केन्द्रो में मानक आकार के स्टैक निर्माण, किस्मवार स्टैकिंग, ट्रायल रन, टोकन, एसओपी, बारदाना मिलान, लेखांकन एवं साप्ताहिक भौतिक सत्यापन सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

(Bureau Chief, Korba)




