Tuesday, September 16, 2025

KORBA : बिहान योजना अंतर्गत जिला स्तरीय बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • बैंकर्स और फील्ड स्टाफ को दी गई वित्तीय पहलुओं की विस्तृत जानकारी

कोरबा (BCC NEWS 24): बिहान योजना के तहत मंगलवार को जिला पंचायत कोरबा के सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में लगभग 100 प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कर कार्यशाला को सफल बनाया। कार्यशाला में बैंकर्स, बीपीएम, एडीईओ, एरिया कोऑर्डिनेटर, पीआरपी, एफएलसीआरपी, बैंक सखी तथा अन्य फील्ड स्टाफ शामिल हुए। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा श्री दिनेश कुमार नाग ने की। कार्यक्रम में सहायक परियोजना अधिकारी सुश्री इंदिरा भगत, एनआरपी श्री गगन बिहारी भुयान, सा-धन स्टेट हेड सुश्री नियति धुर्वे, डीडीएम नाबार्ड श्री संजीव प्रधान, एलडीएम श्री कृष्णा भगत, डीपीएम (प्रबंधन) श्री जॉन प्रेरा मिंज, डीपीएम (वित्तीय समावेशन) श्री चिराग ठक्कर, तथा डीएच सा-धन श्री प्रणव देवांगन सहित अन्य जिला स्तरीय स्टाफ की उपस्थिति रही।

कार्यशाला में श्री गगन बिहारी भुयान द्वारा बिहान योजना की अवधारणा, समूह क्रेडिट लिंकेज, इंटरप्राइज फाइनेंस, बीसी सखी मॉडल, बीमा योजनाएं, एनपीए का निराकरण, और सीबीआरएम कमेटी की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही वित्तीय साक्षरता, बैंक लिंकेज, डिजिटल बैंकिंग, एवं आवश्यक दस्तावेजीकरण जैसे व्यावहारिक विषयों पर भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। सीईओ श्री दिनेश नाग ने कार्यशाला में उपस्थित पीआरपी एवं एफएलसीआरपी से प्रशिक्षित विषयों पर संवाद किया और बैंकर्स को समयबद्ध तरीके से प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य बैंकिंग से जुड़े फील्ड स्टाफ और बैंकर्स की क्षमताओं का निर्माण करना तथा उन्हें वित्तीय पहलुओं की बेहतर समझ प्रदान कर बिहान योजना को प्रभावशाली ढंग से जमीनी स्तर पर कार्य करना है। इस कार्यशाला न केवल बैंकों और बिहान टीम के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावी कदम रहा, बल्कि इससे जमीनी स्तर पर वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories