Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : भैंसमा में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन व जनसमस्या निवारण शिविर...

              KORBA : भैंसमा में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन व जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

              • आमजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभ उठाने हेतु किया गया प्रोत्साहित
              • कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित कर उन्हें विष्णु की पाती का किया गया वितरण
              • विकासखण्ड स्तरों पर भी खण्ड स्तरीय किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

              कोरबा (BCC NEWS 24): प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में ‘‘सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम पर जनादेश परब मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कोरबा विकासखण्ड के भैंसमा स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

              किसान सम्मेलन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कोरबा श्रीमती हरेश कंवर, जिला पंचायत सदस्य श्री नीलिमा लहरे, श्री संदीप कंवर, सरपंच भैंसमा श्रीमती कुंती कंवर, सीईओ जनपद  कोरबा श्रीमती कौशाम्बी गबेल, प्रभारी उपसंचालक कृषि श्री देवेंद्र कंवर, नोडल सहकारी बैंक श्री एस के जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती कंवर ने कहा कि सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन दिवस के रूप में आज किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी रखने एवं उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा सम्बोधित करते हुए लोगों को योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया।

              कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, उद्यान, वन, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनो को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजनो का शुगर, बीपी, सर्दी, बुखार सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें लाभांवित किया गया एवं निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। इस दौरान कृषको को पुष्प गुच्छ एवं फूल-माला से सम्मानित कर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का शुभकामना संदेश विष्णु की पाती का वितरण भी किया गया।

              कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत प्रत्येक किसान को प्रतिवर्ष 06 हजार रूपये प्रदान किया जाता है। इस हेतु सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन करने की समझाईश दी गई। साथ ही उन्हें उन्नत एवं जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।

              विभाग द्वारा आमजनों को जानकारी देते हुए बताया गया कि खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले में 54,093 किसानो ने धान विक्रय के लिए पंजीयन कराया है। अब तक 19814    कृषकों से 09 लाख 72 हजार 504 क्विटल धान की खरीदी की गई है। जिसके एवज में 16,350 कृषकों को 168.85 करोड़ का भुगतान उनके बैंक खाते में किया गया है। इसी प्रकार जिले के 41 सहकारी समितियों में 57,389 किसान केडिट कार्ड जारी किये गये हैं, जिससे किसानों को खाद-बीज एवं नगद ऋण समितियों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। चालू खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले के 41 सहकारी समितियों एवं 06 सहकारी बैंकों द्वारा 22746 किसानों को 77 करोड़ 73 लाख का ऋण वितरण किया गया है।

              कोरबा जिले में केन्द्र प्रायोजित योजनांतर्गत 41 सहकारी समितियों का कम्प्यूटराईजेशन के कार्य भी किया जा रहा है, समितियों का कम्प्यूटराईजेशन हो जाने से जिले के किसानों को विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता के साथ-साथ विभिन्न सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेगी। वर्तमान में कोरबा जिला सहकारी समितियों का कम्प्यूटराईजेशन के कार्य प्रथम स्थान पर है। साथ ही समितियों के पुनर्गठन का कार्य भी किया जा रहा है। नवीन समिति के बनने से किसानों को अपने विभिन्न कार्यों हेतु लम्बी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन की भांति ही पाली विकासखण्ड में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में खण्ड स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन कर किसानों का सम्मान एवं आमजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular