कोरबा (BCC NEWS 24): राष्ट्रीय सेवा योजना युक्त महाविद्यालयों के लिए पूर्व गणतंत्र दिवस परेड हेतु सी एस ई बी सीनियर क्लब में चयन शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी के निर्देशन में के एन कॉलेज कोरबा, शासकीय ई वी पी जी कॉलेज कोरबा, शा ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार, शा मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा के स्वयंसेवकों की परेड दक्षता , रासेयो के संबंध में जानकारी, छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, लोक नृत्य, लोकगीत तथा वक्तृत्व कौशल के आधार पर स्वयंसेवकों का चयन किया गया।
शासकीय ई वी पी जी कालेज कोरबा के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी एल साय व अजय कुमार पटेल, के एन कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी के श्री जितेंद्र साहू तथा गणतंत्र दिवस पर शिविर में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके स्वयंसेवक खगेन्द्र श्रीवास ने स्वयंसेवकों की दक्षता की जांच की ।
जिले के 03 छात्र एवं 03 छात्राएं 26 सितंबर 2024 को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन शिविर के आयोजन में कमला नेहरु महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, मनीष चंद्रा , कु वर्णीता सीमा बखला , सन्नी राव जपताप आदि का सक्रिय योगदान रहा । राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों एवं स्वयं सबको ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सिनियर कल्ब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया।
(Bureau Chief, Korba)