Saturday, November 16, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : ग्राम पंचायत जटगा में आयोजित किया गया जिला स्तरीय जन...

KORBA : ग्राम पंचायत जटगा में आयोजित किया गया जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, प्राप्त 253 आवेदनों में से 117 का मौके पर ही किया गया निराकरण…

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के दूरस्थ ग्राम जटगा में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय समस्या निवारण में 253 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 117 प्रकरणों की मौके पर ही निराकरण किया गया। जनसमस्या निवारण शिविर में विभागीय स्टॉल लगाए गए। शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों में से ज्यादातर आवेदन मांग से संबंधित थे।

विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने क्षेत्र की जनता को संबोधित कर शिविर के मुख्य उद्देश्य को बताया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या व मांग का निराकरण करने के लिए दूरस्थ ग्रामों में शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही शिविर में विभागीय स्टॉल के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी भी लोग उठा सकेंगे। शिविर में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा नौनिहालों को अन्नप्राशन भी कराया गया।

जनसमस्या निवारण शिविर स्थल पर ही स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही ऋण पुस्तिका, कृषि विभाग पंप, समाज कल्याण विभाग श्रवण यंत्र, जनपद पंचायत से परिवार सहायता, मुद्रा लोन, राशन कार्ड, घरेलू शौचालय प्रोत्साहन राशि डेमो चेक आदि का वितरण भी किया गया। शिविर में श्रीमती संतोषी पेंद्रो अध्यक्ष जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा, श्री रामनारायण उरेती जिला पंचायत सदस्य, एसडीएम व सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा, जिला स्तर व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों, कर्मचारी सरपंचगण, ग्रामीणों आदि उपस्थित थे ।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular