- कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कोरबा (BCC NEWS 24): धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल हेतु चयनित राम जानकी मंदिर, बुधवारी बाजार का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अयोध्या से श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सीधा प्रसारण हेतु राम जानकी मंदिर परिसर में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच निर्माण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम कोरबा श्री श्रीकांत वर्मा, अपर आयुक्त निगम श्री खजांची कुमार, राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार, श्री विजय सिंह सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
मंदिर प्रबंधन से जुड़े एवं राजपूत क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत का आत्मीय स्वागत किया गया एवं मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं राजपूत क्षत्रिय समाज कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का जिला स्तरीय कार्यक्रम राम जानकी मंदिर में किया जा रहा है। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। मन्दिर में विशेष रूप से साज-सज्जा की जा रही है एवं परिसर में नियमित रूप से भक्तिमय रामायण मानस गायन का आयोजन किया जा रहा है।
(Bureau Chief, Korba)